बिल वसूली करने गए मीटर रीडर को उपभोक्ता के परिजनों ने पीटा, मामला दर्ज
शुक्रवार को बिल की वसूली करने गए आउटसोर्स मीटर रीडर के साथ उपभोक्ता के परिजनों ने मारपीट की। दबंगों ने मीटर रीडर को जमकर पीटा और जान से मारने की धमकी दी। पीडि़त ने बिछिया थाना पहुंच कर मारपीट करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है। पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर लिया है।
बिछिया थाना अंतर्गत कुठुलिया वार्ड 45 की घटना
रीवा। आपको बता दें कि विद्युत विभाग कैश डिमांड के अनुसार सभी बकायादारों से बिल की वसूली कर रहा है। बिल नहीं देने पर कनेक्शन भी काटे जा रहे हैं। शुक्रवार को शहर संभाग के आउटसोर्स मीटर रीडर शिवम तिवारी पिता वीरेन्द्र तिवारी उम्र 23 वर्ष निवासी अमहिया वार्ड क्रमांक 23 कुठुलिया में बिल की वसूली करने गया था। शुक्रवार को वह ज्योति खटिक के यहां सूरज चिडिय़ा वाले के बगल में बिजली के बिल की राशि लेने गया था। जैसे ही वह सूरज चिडिय़ा वाले की दुकान पर पहुंचा तभी दोपहर करीब 3.30 बजे कुठुलिया निवासी करण खटिक मौके पर पहुंचा और गालियां देने लगा। गाली देने से मना करने पर मारपीट करने लगा। हल्ला मचाने पर आसपास के लोग व लाइन मैन रामनरेश शुक्ला, अमित दुबे पहुंच गए। बीच बचाव किए। इसके बाद संतोष खटिक और करण खटिक ने बिजली का बिल लेने आने पर जान से मारने की धमकी देने लगे। मारपीट में आउटसोर्स कर्मचारी के दाहिने कंधे पर चोट आई है। पीडि़त शिवम तिवारी ने बिछिया थाना पहुंच कर मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने करण खटिक और संतोष खटिक के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर लिया है। दोनों के खिलाफ बीएनएस की धारा 296, 115(2), बीएसए 35(3), 3(5) के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है।