खनिज माफियाओं ने पूरे परिवार को पीटा, मां, बेटी, बेटा सब के टूटे हाथ, भाई का फूटा सिर

एक परिवार को खनिज माफियाओं की थाने में शिकायत करना महंगा पड़ गया। दबंगों ने एक परिवार के सभी सदस्यों पर जानलेवा हमला कर दिया। महिला उसके भाई और बच्चों तक को पीटा। भाई का सिर फोड़ दिया। महिला के हाथ तोड़ दिए। बच्चों के भी हाथ और उंगलियां फैक्चर हुई है। भाई का इलाज सीधी में चल रहा और पत्नी, बच्चों का इलाज संजय गांधी अस्पताल में जारी है।

अवैध रेत उत्खनन का करते थे काम, पकड़े गए वाहन तो पाल रखी थी रंजिश
आए दिन करते थे परेशान, अभद्रता की एसपी से की थी शिकायत
रीवा। महिला ने बताया कि हमला करने वाले पहले भी उनका रास्ता रोक चुके हैं। बीच रास्ते में उनके साथ अश्लीलता की थी। इसकी शिकायत महिला थाना सीध्ीा में की थी। पुलिस ने एक्शन नहीं लिया। इसकी शिकायत एसपी सीधी से की गई थी। खनिज माफियाओं के वाहन खनिज विभाग और पुलिस ने रेत उत्खनन और परिवहन करते पकड़ लिया थी। इसी बात को लेकर परिवार से रंजिश पाल लिए थे। पीडि़त महिला शांति वितारी ने बताया कि वह खड़बड़ा थाना अमिलिया सीधी के रहने वाले हैं। प्रताडि़त करने वाले मंगलेश्वर द्विवेदी के खिलाफ पुलिस अधीक्षक से शिकायत की थी। महिला ने बताया कि इसके बाद जब वह दूसरे दिन अपने भाई हीरा तिवारी, बेटी रेखा और बेटे प्रिंस के साथ केवीयसी कराकर उचित मूल्य दुकान से लौट रही थी। तभी उन पर दबंगों ने हमला कर दिया। लाठी, डंडे से हमला किया गया था। इसी हमले में उनके दोनों हाथ फैक्चर हो गए। बेटी और बेटे के हाथों में भी चोट आए है। पहले उन्हें इलाज के लिए सीध्ी में भर्ती किया गया था। वहां से रीवा रेफर किया गया है। रीवा के संजय गांधी अस्पताल में इलाज जारी है।