जरा सी बारिश में मेडिकल कॉलेज का नया भवन हुआ लबालब

चंद घंटों की बारिश में मेडिकल कॉलेज का नया भवन पानी से लबालब हो गया। बेसमेंट में घुटनों तक पानी भर गया। पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण यह समस्या खड़ी हुई।

बेसमेंट में भरा घुटनों तक पानी, निकासी की नहीं कोई व्यवस्था
रीवा।  ज्ञात हो कि श्याम शाह मेडिकल कॉलेज में करोड़ों रुपए की लागत से नया अकादमिक भवन बनाया गया है। नए भवन का शुभारंभ भी हो चुका है। मप्र के राज्यपाल भी इस शुभारंभ अवसर पर पहुंचे थे। शुभारंभ के बाद हालांकि अब तक नए अकादमिक भवन में पढऩे के लिए बच्चों को नहीं मिला। अब भी पुराने भवन में ही बच्चे पढ़ रहे हैं। इसके शुरू होने से पहले ही अव्यवस्था की पोल भी खुलने लगी है। चंद घंटों की बारिश के कारण नए अकादमिक भवन के बेसमेंट में पानी भर गया। सोमवार को यहां घुटनों तक पानी भरा रहा। यहां काम करने वाले कर्मचारियों को घुटनों तक डूबकर जाना पड़ा। गनीमत यह रही कि यहां नए अकादमिक भवन में कक्षाएं संचालित नहीं हो रही हैं वर्ना सभी कर्मचारियों, डॉक्टरों की गाडिय़ां भी पानी में तैरती नजर आती।
निर्माण में बरती गई लापरवाही
अकादमिक भवन के निर्माण में ठेकेदार ने लापरवाही बरती गई है। नया भवन तो बनाया दिया गया लेकिन सीवरेज सिस्टम पर ध्यान नहीं दिया गया। पहले भी बेसमेंट में पानी भरता था लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया गया और नया भवन फिर बना दिया गया। सीवरेज सिस्टम को स्ट्रांग नहीं किया गया। यह हालात भी आगे ऐसे ही बने रहेंगे।