सुपर स्पेशलिटी की नर्सिंग आफीसर काम सीख कर हुईं थी एक्सपर्ट की बदल गया विभाग, मचा घमासान
सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में घमासान मच गया है। सीनियर नर्सिंग आफीसरों के ड्यूटी का अचानक रोस्टर बदल दिया गया। एक साल पहले 23 नर्सिंग स्टाफ नियुक्त हुईं थी। इन्हें अलग अलग विभाग में प्रभारी बनाया गया था। इन्हें विभाग में काम सीखने में ही एक साल लगे। जब एक्सपर्ट हुईं तो अब नए विभाग में भेज दिया गया है। रोस्टर बदलने से अब काम प्रभावित होना तय है।
सिर्फ एक साल में ही नर्सिंग आफीसरों के विभागों में कर दिया गया बदलाव
एचओडी से भी नहीं की गई चर्चा, स्वास्थ्य सेवाएं होंगी प्रभावित
रीवा। सुपर स्पेशलिटी अस्पताल पूरी तरह से प्रयोगशाला बन गया है। यहां आए दिन नए प्रयोग होते रहते हैं। नियमों के विपरीत आदेश जारी कर दिए जाते हैं। अब ऐसा ही आदेश अधीक्षक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ने भी जारी कर दिया है। सीनियर नर्सिंग आफीसरों को 1 वर्ष का प्रभार पूरा होने का हवाला देते हुए उनके विभागों में बदलाव कर दिया गया है। सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में सभी विशेषज्ञ विभाग हैं। यहां हार्ट सेलेकर यूरो, न्यूरो तक के मरीज भर्ती होते हैं। इन विभागों का भी अन्य जनरल विभागों से अलग है। एक साल तक पदस्थ रह कर नर्सिंग आफिसरों ने स्पेशलिस्ट विभागों में काम सीखा था। अब जब वह काम में दक्ष हुए तो उनकी सेवाएं लेने की जगह विभाग ने रोस्टर बदल दिया। इससे पूरे विभाग पर भी असर पडऩा तय है। अस्पताल के जानकारों की मानें तो शासन के नियमानुसार किसी विभागीय प्रभारी के रोस्टर में बदलाव 3 या 5 साल में किया जा सकता है। यदि बड़ी विपरीत परिस्थिति हो तभी कम समय में रोस्टर बदला जा सकता है लेकिन यहां नियमों को भी दरकिनार कर दिया गया। इसमें विभागाध्यक्षों से भी राय नहीं ली गई। वरिष्ठ अधिकारियों को भी जानकारी नहीं दी गई।
किसकी कहां कर दी गई नवीन पदस्थापना
सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में आरती शुक्ला को आईसीसीयू से मेट्रन आफिस, करिष्मा सिंह को न्यूरो आईसीयू से न्यूरो सर्जरी, सीटीवीएस वार्ड, प्रिया मिश्रा को यूरो आईसीयू से यूरो वार्ड, अर्चना सिंह को ओटी से न्यूरोलॉजी वार्ड, तनुप्रिया पाण्डेय को कैथलैब से मेट्रन आफिस, प्रतिभा सिंह को यूरो वार्ड से आईसीसीयू, प्रमिला गौतम को न्यूरो सर्जरी वार्ड से यूरो, नेफ्रो आईसीयू, सुमन गुप्ता को न्यूरोलॉजी वार्ड से मेडिसिन ओपीडी, माधुरी राउर को सीटीवीएस वार्ड से इनवेस्टिगेशन इन ओपीडी, राखी तिवारी को सीटीवीएस आईसीयू से नेफ्रो वार्ड प्लस केटीयू, प्रमिला सिंह को नेफ्रो वार्ड से कैजुअल्टी प्लस सीएसएसडी, ऊषा प्रजापति ईको, ईसीजी टीएमटी से मैट्रन आफिस, सविता अहिरवार को यूएसजी सीटी स्केन से सीवीटीएस आईसीयू, आरती बैरागी कैजुअल्टी सीएसएसडी न्यूरो आईसीयू, सीमा सोलंकी को माइनर ओटी से कैथ लैब, मंजू भारती को कार्डियक वार्ड, मोनिका जावरकर को डायलिसिस, सुष्मिता त्रिपाठी को माइनर ओटी, ईएसडब्लूएल, एनआईसीयू, माया पाटिल को कार्डियक वार्ड से ओटी, रिलीवर और आरती कुशवाहा को केटीयू एनआईसीयू से ओटी स्थानांतरित किया गया है।