आप, बसपा और सपा के कार्यालय ऐसे भवनों में खुले जिन पर सम्पत्ति कर है बकाया, नप ने सहमति भी नहीं दी थी

आम आदमी पार्टी, बसपा और सपा ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है। बिना नगर परिषद सिरमौर की एनओसी के ही कार्यालय संचालित किया जा रहा है। जबकि रिटर्निंग आफीसर को सीएमओ ने पत्र लिखकर सम्मपत्ति कर जमा न होने की जानकारी दी थी। जिस भवन में कार्यालय खोले गए हैं। उन पर सम्पत्ति कर बताए होने की जानकारी भी दी थी। इसके बाद भी अनुमति दे दी गई। इसे गलत बताया जा रहा है।

आप, बसपा और सपा के कार्यालय ऐसे भवनों में खुले जिन पर सम्पत्ति कर है बकाया, नप ने सहमति भी नहीं दी थी

रीवा। सिरमौर में राजनीतिक पार्टियों के कार्यालय नियम विरुद्ध खोलने की अनुमति दे दी गई। आप, बसपा और सपा के कार्यालय ऐसे भवन में खोले गए हैं। जिनका सम्पत्ति कर ही जमा नहीं हुआ। अनुविभागीय अधिकारी एवं रिटर्निंग आफीसर  विधानसभा क्षेत्र सिरमौर ने पार्टी कार्यालय खोलने की अनुमति देने से पहले सीएमओ नगर परिषद से प्रतिवेदन मांगा था। प्रतिवेदन में सीएमओ ने आपत्ति दर्ज की थी। आप, सपा और बसपा के कार्यालय जिन भवनों में खोले गए हैं। उन पर सम्पत्ति और जलकर बकाया होने की जानकारी आरओ को भेजी गई थी। इस आपत्ति के बाद भी पार्टियों के कार्यालय खुल गए। सीएमओ नगर परिषद सिरमौर ने प्रतिवेदन में यह सारी बातें लिखकर एक तरह से आपत्ति ही दर्ज कर दी थी। फिर भी कार्यालय खोल दिए गए। इस संबंध में जानकारी लेने के लिए रिटर्निंग ऑफिसर से संपर्क किया गया लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। 


आप पार्टी कार्यालय भवन पर 41 हजार है बकाया
मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने आप पार्टी के कार्यालय खोले जाने के प्रतिवेदन में लिखा है कि प्रभात कुमार पाण्डेय पिता रामपाल पाण्डेय निवासी वार्ड क्रमांक 8 नगर परिषद सिरमौर के भवन में संलग्न खसरा अनुसार भूमि क्रमांक 3180/1/1 में पार्टी कार्यालय खोले जाने की अनुमति चाही गई है। उक्त भवन निकाया के सम्पत्तिकर पंजी में भूमि स्वामी का नाम दर्ज नहीं है। निकाय के सम्पत्तिकर पंजी के सरल क्रमांक 130 में रामपाल पाण्डेय पिता बैकुंठ प्रसार पाण्डेय का नाम दर्ज है। जिना 41 जार 437 रुपए सम्पत्तिकर बकाया है। जलकर पंजी के सरल क्रमांक 318 में नाम दर्ज है। जिनका  12 हजार 22 रुपए बकाया है। वर्ष 2022-23 तक जमा किया जाना शेष है।
---------


इनके भवन स्वामी का सम्पत्तिकर पंजी में नाम ही नहीं
समाजवादी पार्टी का कार्यालय जिस भवन में खुला है। उस भवन के स्वामी का नाम ही सम्पत्तिकर पंजी में दर्ज नहीं है। सीएमओ ने जानकारी दी है कि सपा प्रत्याशी लक्ष्मण तिवारी ने मनीष कुमार पाण्डेय पिता रामसजीवन पाण्डेय निवासी वार्ड क्रमांक 03 नगर परिषद सिरमौर के भवन में संलग्न खसरा अनुसार भूमि क्रमांक 1225/1/2/1/2 में पार्टी कार्यालय खोले जाने की अनुमति चाही गई। उक्त भवन निकाय के सम्पत्तिकर पंजी में भवन स्वामी का नाम ही दर्ज नहीं है।
-------


बसपा कार्यालय जहां खुला, उस भवन पर भी बकाया है
बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी वीडी पाण्डेय ने मनकामना पाण्डेय पिता रामसिपाही पाण्डेय निवासी वार्ड क्रमांक 8 नगर परिषद सिरमौर के भवन में संलग्न खसरा अनुसार भूमि क्रमांक 3129/1967 में पार्टी कार्यालय खोले जाने की अनुमति चाही गई। उक्त भवन निकाय के सम्पत्तिकर पंजी सरल क्रमांक 168 में दर्ज है। जिनका देयक 2022-23 तक 6 हजार 7सौ 77 मात्र बकाया है।
०००००००००००००