बुजुर्ग राशन के लिए दो दिन से लगा रहा था चक्कर, तेज धूप में गिर पड़ा

राशन दुकानों में भर्रेशाही चल रही है। गरीबों को राशन समय पर नहीं मिल रहा। सूरा ग्राम पंचायत में दो दिन से राशन के लिए चक्कर लगा रहा। एक बुजुर्ग तेज धूप में गस खाकर गिर गया। लोगों की मदद से उसे अस्पताल भिजवाया गया। दो दिन से सिर्फ पर्ची काटी जा रही है। राशन का वितरण शुरू नहीं हुआ है।

बुजुर्ग राशन के लिए दो दिन से लगा रहा था चक्कर, तेज धूप में गिर पड़ा
एक बुजुर्ग तेज धूप में गस खाकर गिर गया

सूरा ग्राम पंचायत में राशन दुकान में भर्रेशाही, दो दिन से वितरण ही शुरू नहीं हुआ
रीवा। गंगेव जनपद पंचायत अंतर्गत सूरा ग्राम पंचायत में राशन दुकान का ताला समय पर नहीं खुलता। हितग्राहियों को राशन ही नहीं मिल रहा है। सितंबर महीने की 21 तारीख बीत चुकी है। अब तक राशन का वितरण नहीं किया गया है। दो दिन से यहां के हितग्राही राशन दुकान का चक्कर लगा रहे हैं। इसके बाद भी राशन नहीं मिल पाया।

इस राशन दुकान का वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ। राशन दुकान पहुंचे एक बुजुर्ग को चक्कर भी मार दिया। जिसे बाद में लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं सुबह से ही लोग राशन दुकान के बाहर डेरा जमाए हुए थे लेकिन वितरण शुरू नहीं हुआ। ग्रामीणों का आरोप है कि राशन दुकान में एक महीने का हिस्सा मार लिया जाता है। अगस्त का राशन कोटेदार देता है। सितंबर की पर्ची निकलती है। मैसेज भी सितंबर माह का पहुंचता है। एक माह का मिलने वाला राशन गायब कर दिया जाता है। गुरुवार को सेल्समैन संतोष गौतम राशन दुकान पहुंचे तो लोगों ने उन्हें घेर लिया। जमकर हंगामा हुआ। इसके बाद भी लोगों को राशन का वितरण नहंी किया गया।