एसजीएमएच के डॉक्टर को मोहल्ले के लोगों ने मारने के लिए दौड़ाया, भाग कर डॉक्टर ने बचाई जान

कमसरियल मोहल्ला के लोगों से डॉक्टर को विवाद हो गया। विवाद के बाद मोहल्ले के दर्जनों लोगों ने हमला करने की कोशिश की। डॉक्टर ने भाग कर जान बचाई। तुरंत पुलिस और अस्पताल अधीक्षक को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की। वहीं अधीक्षक और अस्पताल के डॉक्टरों ने मौके पर पहुंच कर रास्ते को ही बंद करने की प्रशासन से मांग कर डाली।

एसजीएमएच के  डॉक्टर को मोहल्ले के लोगों ने मारने के लिए दौड़ाया, भाग कर डॉक्टर ने बचाई जान

कमसरियत वाली गली बन गई विवाद की वजह
आए दिन होती है डॉक्टरों और मोहल्ला वालों की नोक झोंक
मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर और अधीक्षक मौके पर पहुंचे, रास्ता बंद करने की मांग पर अड़े
रीवा। ज्ञात हो कि मेडिकल कॉलेज कालोनी में डॉक्टर कालोनी से ही कमसरियल मोहल्ला सटा हुआ है। कमरियत मोहल्ला की तरफ आने जाने के लिए डॉक्टर कालोनी के अंदर से ही आने जाने का रास्ता खुला है। इसी रास्ते को लेकर आए दिन विवाद की स्थिति निर्मित होती है। कमसरियत मोहल्ला से ही सटा कुछ डॉक्टरों का आवास भी बना हुआ है। इस मार्ग पर पहले डॉक्टरों के वाहन खड़ा होने का गैराज बना हुआ था। बाद में रास्ता खोल दिया गया। यहीं से रात, दिन कमसरियत मोहल्ला के लोग आते जाते हैं। गाडिय़ां भी सड़क पर डॉक्टर कालोनी में ही लोग खड़ा कर देते हैं। घरों का कचरा कमसरियत मोहल्ला के लोग डॉक्टरों के घरों के बाहर सड़कों पर फेंक देते हैं। इसी बात को लेकर आए दिन डॉक्टरों से मोहल्ले के लोगों को विवाद होता है। मंगलवार की सुबह कमसरियत मोहल्ला के ही एक युवक को डॉक्टर वीरभान सिंह न्यूरोलाजिस्ट से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि कमसरियल मोहल्ला से कई लोग मौके पर पहुंच गए। डॉक्टर पर हमला करने की कोशिश की। मारने के लिए दौड़ाया। डॉ वीरभान ङ्क्षसह ने भाग कर जान बचाई। इसके बाद मामले की सूचना उन्होंने तुरंत पुलिस और अस्पताल अधीक्षक को दी। मौके पर पुलिस, अधीक्षक और मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर पहुंच गए। जमकर हंगामा मचा। पुलिस ने पहुंच कर मामले की जांच की। मारपीट करने वाला व्यक्ति की पहचान और घर की पहचान पुलिस ने की लेकिन संबंधित व्यक्ति नहंी मिला। इसके बाद डॉक्टर रास्ते को बंद करने की मांग पर अड़े रहे। प्रशासन को भी इसकी जानकारी दी गई है।
डॉक्टर वीरभान सिंह ने गैराज बनवाया
मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों का कहना है कि कमसरियत मोहल्ला के लिए जो रास्ता बनाया गया है। वहां पर पहले डॉक्टरों के गाड़ी खड़ी करने का गैराज बना हुआ था। दोबारा से गैराज बनाने की मांग प्रशासन से की गई है। डॉक्टर वीरभान सिंह ने गैराज का काम शुरू करा दिया है। अभी आने जाने के लिए 8 फीट का रास्ता खुला हुआ है। इसे भी बंद कराने की मांग प्रशासन से की गई है। डॉक्टरों का कहना है कि इस रास्ते के खुले होने के कारण आए दिन विवाद की स्थिति निर्मित होती है। डॉक्टरों के साथ मारपीट की जाती है।
------------------
रइस खान नाम के व्यक्ति और उसके साथ कई लोगों ने हमला करने की कोशिश की गई है। जान से मारने की कोशिश की गई है। इसकी सूचना पुलिस और अधीक्षक को दी गई। आए दिन विवाद की स्थिति बनती है। 20 से 25 लोगों ने मारने के लिए दौड़ाया था। आम रास्ता को बंद किए जाना चाहिए।
डॉ वीरभान सिंह पटेल
न्यूरोलॉजिस्ट, संजय गांधी अस्पताल रीवा
-------------
पीछे कमसरियत मोहल्ला है। यहां के लोग कई सालों से उत्पात मचाते आ रहे हैं। 20 से 25 लोगों ने डॉ वीरभान सिंह पटेल पर हमले की कोशिश की गई है। इस मार्ग को बंद करने की मांग की जा रही है। मेडिकल कॉलेज तीन तरफ से खुला हुआ है। इसे सुरक्षित रखने के लिए इन रास्तों को बंद करने की मांग की गई है। तभी डॉक्टर कालोनी सुरक्षित हो पाएगी। हमारी मांग है कि यह रास्ता बंद किया जाए। पुराना गैराज था। यहां वापस से गैराज बनवाया जाए।
डॉ राहुल मिश्रा
अधीक्षक, संजय गांधी अस्पताल रीवा