मोहल्ले वाले थे ट्रिपिंग से परेशान बिजली विभाग ने मारा छापा तो बिजली चोरी देखकर रह गए हैरान

बिजली चोरी का एक बड़ा मामला विद्युत विभाग ने पकड़ा है। एक कालोनी में महिला उपभोक्ता अवैध तरीके से बिजली की इतनी भारी भरकम चोरी कर रही थी कि इससे पूरे मोहल्ले की बिजली ही गुल हो जा रही थी। विद्युत विभाग के पास शिकायत पहुंची तो उपभोक्ता के घर की जांच की गई। जांच में बिजली चोरी का ऐसा तरीका मिला कि टीम के होश उड़ गए। सिंगल कनेक्शन में भारी भरकम बिजली के उपकरण चलाए जा रहे थे। मीटर को बायपास कर चोरी की जा रही थी। महिला उपभोक्ता के खिलाफ बिजली चोरी का प्रकरण बनाया गया है।

मोहल्ले वाले थे ट्रिपिंग से परेशान बिजली विभाग ने मारा छापा तो बिजली चोरी देखकर रह गए हैरान

3 किलोवाट का था कनेक्शन और 14 किलोवाट का हो रहा था उपयोग
शिल्पी उपवन का मामला
रीवा। रीवा में गर्मी बढऩे और बिल ज्यादा आने के साथ ही बिजली चोरी भी बढ़ गई है। लोगों ने बिल को कम करने का शार्ट कट निकाल लिया है। मीटर बायपास या फिर कटिया फंसाकर बिजली चोरी की जा रही है। ऐसा ही मामला विद्युत विभाग ने शिल्पी उपवन में पकड़ा है। यहां 3 किलोवाट का कनेक्शन लेकर 14 किलोवाट का उपयोग किया जा रहा था। मीटर से बायपास कर बिजली की चोरी की जा रही थी। विद्युत विभाग की टीम ने लोड की जांच की तो पोल खुल गई। बिजली चोरी का प्रकरण दर्ज किया गया है। शहर संभाग के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि रीवा बिजली कम्पनी शहर संभाग की शिल्पी उपवन में बिजली चोरी की कार्यवाही की गई है। उपभोक्ता अनीता तिवारी के नाम से कनेक्शन लिया गया है। 3 किलोवाट का कनेक्शन लिए थे और 14 किलोवाट का उपयोग कर किया जा रहा था। मीटर से बायपास कर चोरी की जा रही थी। अत्यधिक लोड का उपयोग करने से कालोनी में ट्रिपिंग व शार्ट सर्किट हो रही थी। मोहल्ले वालों ने इनकी बिजली चोरी की शिकायत भी की थी। धारा 135 के तहत उपभोक्ता के ऊपर  बिजली चोरी का प्रकरण बनाया गया है। चोरी की कार्यवाही के दौरान मौके पर अनीता तिवारी के पति सुरेंद्र कुमार तिवारी मौजूद थे। शहर कार्यपालन यंत्री नरेंद्र मिश्रा के निर्देश पर सहायक यंत्री सनातन मिश्रा के नेतृत्व में सहायक यंत्री चंद्रमणि भास्कर कनिष्ठ यंत्री संजय सिंह व लाइन परिचालक रविकांत मिश्रा की मौजूदगी में यह कार्यवाही की गई है।