गुम बेटी के पिता के पास पहुंचा फोन, कहा लड़की हो गई लोकेट, 10 हजार लाओ तो बरामद करा दें

पुलिस पर फिर गंभीर आरोप लगे हैं। गुम बेटी की बरामदगी के लिए एक मोबाइल नंबर से पिता के पास 10 हजार रुपए की व्यवस्था करने का फोन पहुंचा। रुपए उपलब्ध कराने पर ही बेटी की बरामदगी कराने की बात कही है। गरीब पिता के पास इतने रुपए ही नहीं थे। पीडि़त पार्षद 13 के पास पहुंचे। मदद की गुहार लगाई है। पिता का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

गुम बेटी के पिता के पास पहुंचा फोन, कहा लड़की हो गई लोकेट, 10 हजार लाओ तो बरामद करा दें
पीड़ित पिता

रविवार को काम के लिए निकली थी बेटी, फिर गायब हो गई थी, समान थाना का मामला
रीवा। नेहरू नगर निवासी दुर्घट सोंधिया ने बताया कि उनकी 13 साल की बेटी रविवार को सुबह 8 बजे घर से काम के लिए निकली थी। दोपहर तक वह घर नहीं पहुंची। इसके बाद उसकी तलाश शुरू की गई तो कहीं पता ही नहीं चला। रात को थाना पहुंचे। इसकी शिकायत दर्ज कराई गई। सुबह करीब 10 बजे उनके पास मोबाइल नंबर 8461862140 से फोन पहुंचा। मोबाइल नंबर से बात करने वाले व्यक्ति ने खुद को समान थाना में पदस्थ पुलिसकर्मी बताया। उसने गुम बेटी के पिता से कहा कि लड़की लोकेट हो गई है। 10 हजार रुपए की व्यवस्था करो। थाना लेकर आओ तो तुम्हारी लड़की को बरामद करा दें। 10 हजार रुपए की राशि दुर्घट सोंधिया के लिए बड़ी रकम थी। उनसे इधर उधर से राशि की व्यवस्था करने की कोशिश की लेकिन नहीं कर पाया। इसके बाद वह सीधे वार्ड 13 की पार्षद नम्रता संजय सिंह के पास पहुंचा। उनसे मदद की गुहार लगाई। पीडि़त पिता का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
--------
लगातार गायब हो रही हैं लड़कियां
रीवा से लगातार लड़कियों के गायब होने के मामले सामने आ रहे हैं। पुलिस इन मामलों को गंभीरता से नहीं लेती। इसके कारण इनके परिजनों को दर दर की ठोकर खानी पड़ती है। अभी भी कई लड़कियां गायब हैं, जिन तक पुलिस नहीं पहुंच पाई है। दुर्घम का मामला कुछ नया है। इस तरह के फोन काल लड़की के किडनैपिंग की तरफ भी इंगित कर रहा है। यह भी संभव है कि लड़की को किडनैप कर लिया गया हो।
--------------
रविवार को मामला दर्ज किया गया है। आनलाइन रिपोर्ट दर्ज होती है। हो सकता है कि किसी के पास नंबर पहुंच गया हो, उसने फोन कर रुपए मांगे होंगे। पिता को बुलाया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
जेपी पटेल
थाना प्रभारी, समान रीवा