जमींनी विवाद सुलझाने गई थी पुलिस, शिकायकर्ताओं ने ही कर दी पिटाई

जमींनी विवाद के बीच में फंसना पुलिस को महंगा पड़ गया। शिकायतकर्ताओं ने मौके पर पहुंची पुलिस पर ही हमला कर दिया। झूमाझटकी और मारपीट कर डाली। गांव के लोगों ने बीच बचाव किया, तब आरक्षक बच पाया। हालांकि बाद में आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई की है।

जमींनी विवाद सुलझाने गई थी पुलिस, शिकायकर्ताओं ने ही कर दी पिटाई

vindhyabulletin.com शहडोल। मामला शहडोल जिले के केशवाही चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरगवां का है। यहां जमीन का विवाद दो पक्षों के बीच चल रहा था। नत्थू लाल प्रजापति व पड़ोसी टेकन लाल प्रजापति के बीच विवाद इतना बढ़ा कि पुलिस को बुलाना पड़ा। नत्थू लाल प्रजापति ने टेकन लाल के ट्रैक्टर की चाबी अपने कब्जे में रख ली थी। इस मामले की सूचना नत्थू लाल ने केशवाही डायल हंड्रेड को दी। केशवाही हंड्रेड डायल वाहन खराब था। इसके कारण धनपुरी थाना के डायल हंड्रेड की पुलिस मौके पर पहुंची।  धनपुरी थाना से डायल हंड्रेड वाहन में तैनात आरक्षक अंकित तिवारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने खेत में जुताई को लेकर हो रहे विवाद पर दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की। जब दोनों पक्ष नहीं मानें तो आरक्षक अंकित ने मामले को थाना में ही सुलझाने की बात कही और ट्रैक्टर को भी थाना ले जाने के लिए आगे बढ़ गए। आरक्षक ट्रैक्टर की चाबी लेकर चौकी ले जाने की बात कहने लगे। साथ ही आरक्षक ने कहा कि ट्रैक्टर वह थाना ले जा रहे हैं और सुबह दोनों पक्ष थाना आना। वहीं पर मामला सुलझाया जाएगा। यह बात नत्थू प्रजापति और उसकी पत्नी सविता प्रजापति और उसका पुत्र प्रेम प्रकाश प्रजापति को नागवार गुजरी। आरक्षक को ट्रैक्टर की चाबी देने को तैयार नहीं हुए। ट्रैक्टर की चाबी को लेकर नत्थू और उसके पुत्र तथा पत्नी ने आरक्षक अंकित तिवारी के साथ मारपीट शुरू कर दी।
ग्रामीणों  ने आरक्षक को अलग किया
इस दौरान वहां मौजूद ग्रामीणों ने आरक्षक को किसी कदर उनके चंगुल से बचाया। मारपीट की घटना की जानकारी आरक्षक ने चौकी केशवाही को दी। मारपीट की जानकारी लगते ही मौके पर चौकी प्रभारी अपने बल के साथ मौके पर पहुंचे। आरक्षक को वहां से सुरक्षित लेकर आये। आरक्षक ने थाना पहुंच कर मारपीट करने वाले नत्थू प्रजापति,उसकी पत्नी और पुत्र प्रेम प्रकाश प्रजापति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तीनों पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार करलिया है। इस मामले में शहडोल एसपी कुमार प्रतीक का कहना है कि मारपीट के आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया है।