दो साल से गायब व्यक्ति का पुलिस ने खोला ऐसा राज की सुनकर उड़ जाएंगे होश

घर से प्रयागराज के लिए निकला व्यक्ति दो साल से लापता था। परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने पड़ता की। एक छोटे से सुराग के सहारे चोरहटा पुलिस ने दो साल बाद गुम इंसान की गुत्थी सुलझा ली। घर से लापता हुए व्यक्ति की हत्या कर गोहपारू के एक कुंए में फेंक दी गई थी। शव पुलिस ने बरामद कर लिया है। हत्या करने वाले चार आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

दो साल से गायब व्यक्ति का पुलिस ने खोला ऐसा राज की सुनकर उड़ जाएंगे होश

रीवा। 
मिली जानकारी के अनुसार दो साल पहले चोरहटा थाने में गुम इंसान क्रमांक 51/21 दिनांक 26 जुलाई 21 को प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था। मकरवट निवासी श्यामराज तिवारी अचानक गायब हो गये थे। काफी तलाश करने के बाद भी उनका कोई पता नहीं चला। चोरहटा पुलिस ने परिजनों से सुराग तलाशा तो छत्तीसगढ़ के बाबा का नाम सामने आया। अंतिम मर्तबा बाबा का ही फोन श्यामराज तिवारी के मोबाइल में आया था। उसी ने प्रयागराज जाने के लिए बुलाया भी था। इस सुराग पर पुलिस ने काम किया। एक टीम गठित कर बाबा की तलाश मेंं भेजी गई। बाबा को गिरवा बांदा उप्र से गिरफ्तार कर रीवा लाया गया। पूछताछ में बाबा ने गुनाह कबूल लिया। उसने बताया कि श्यामराज तिवारी का उससे विवाद था। बाबा अपने साथियों के साथ श्यामराज तिवारी के पास 4 जुलाई 2021 को पहुंचे थे। श्याम राज को बाबा ने प्रयागराज चलने का कहकर साथ ले गए। बोलेरो गाड़ी में बैठाकर उसे प्रयागराज की जगह शहडोल रोड की तरफ ले गए। थाना गोहपारू के पहले गला घोंटकर श्याम राज की हत्या कर दी गई। लाश को रोड के किनारे कुएं में फेंक कर फरार हो गए। बाबा के बताए अनुसार पुलिस ने शव बरामदगी के लिए थाना गोहपारू अंतर्गत संबंधित गांव पहुंची। कुएं के आसपास के लोगों से जानकारी ली। लोगों ने बताया कि 2 वर्ष पूर्व कुएं में एक व्यक्ति की लाश मिली थी। जिसकी सूचना थाना गोहपारू को दी गई थी। पुलिस टीम थाना गोहपारू में जाकर तस्दीक  के लिए पहुंची। थाना में मर्ग  कायम था। परिजनों से मृत व्यक्ति की फोटो दिखाकर पहचान कराई गई। श्यामराज की पहचान होने के बाद शव को कब्र से बाहर निकलवाया गया। शव बरामद होने के बाद हत्या के मामले में आरोपियों रामफल यादव पिता मोहन यादव, राजू यादव, लक्ष्मण निर्मलकर तीनों निवासी खड़ोदा कला थाना बोरला जिला कबीरनगर छत्तीसगढ़ एवं परवेश उर्फ प्रवेद साहू निवासी कारेसरा थाना बोरला जिला कबीरनगर छग को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जिन्हें न्यायिक अभिरक्षा में केंद्रीय जेल रीवा भेजा गया है।