आरोपी को पकडऩे गई पुलिस पर हमला, उल्टे पैर वापस भागना पड़ा

गढ़ थाना अंतर्गत ग्राम टिकुरी में मारपीट के आरोपी को पकडऩे गई पुलिस पर ही हमला कर दिया गया। पुलिसकर्मियों की संख्या कम थी। हमलावारों से खुद को घिरा देखकर पुलिसकर्मियों को उल्टे पैर वापस भागना पड़ा। बाद में वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई। फिर पुलिस ने दलबल के साथ गांव में धाबा बोला पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं मुख्य आरोपी जिसे पुलिस पकडऩे गई थी वह फरार है। पुलिस तलाश कर रही है।

आरोपी को पकडऩे गई पुलिस पर हमला, उल्टे पैर वापस भागना पड़ा
File photo

गढ़ थाना अंतर्गत टिकुरी गांव का मामला
रीवा । अपराधियों के हौसले इस तरह बुलंद हैं कि उन्हें खाकी का खौफ भी नहीं है, लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है। अपराधियों द्वारा न सिर्फ आम जनता से मारपीट की जाती है बल्कि अब पुलिस पर भी हमला करने लगे हैं। ऐसा ही एक मामला गुरुवार की सुबह गढ़ थाना क्षेत्र के टिकुरी में सामने आया। मारपीट के आरोपी राकेश कुशवाहा को पकडऩे गई पुलिस पार्टी पर आरोपी के बचाव पक्ष में लोगों ने हमला कर दिया। जिसके बाद पुलिस पार्टी को वापस आना पड़ा। बताया गया कि इस दौरान गढ़ थाना प्रभारी, एसआई और अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे। जानकारी के अनुसार गढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम टिकुरी में आरोपी को पकडऩे पुलिस बल गया था। पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया था और अपने वाहन में बैठकर थाने ला रही थी। इसी बीच सरपंच महेश साकेत निवासी टिकुरी सहित उसके आधा दर्जन समर्थकों ने पुलिस पार्टी पर धावा बोल दिया। इसके बाद आरोपी राजेश कुशवाहा मौके से फरार हो गया।  इस घटना की जानकारी पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया जिसके बाद पुलिस टीम पर हमला करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि जिस आरोपी को पुलिस पकडऩे गई थी, वह अभी फरार है जिसकी तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही है।
इन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
गढ़ पुलिस ने घटना के बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम पर हमला कर आरोपी को छुड़वाने  में शामिल आरोपी महेश साकेत सरपंच टिकुरी 32, सूर्यभान, छोटेलाल साकेत, विमलेश साकेत व विकास विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। पांचों आरोपियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने व हत्या के प्रयास का मामला पंजीबद्ध कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
---------------
मारपीट के आरोपी राकेश कुशवाहा को पकडऩे पुलिस टीम गई हुई थी, आरोपी को पकड़कर लाया जा रहा था, तभी रास्ते में आरोपियों ने पुलिस पर पत्थरबाजी की और आरोपी को अपने साथ ले गए। इसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए पंाच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। फरार आरोपी की तालश की जा रही है।
विकास कपीस, थाना प्रभारी गढ़