जल उपभोक्ता संस्था के अध्यक्ष ने किया 1.65 करोड़ का भ्रष्टाचार, कलेक्टर ने मांगी रिपोर्ट लेकिन सीईओ भेज ही नहीं रहे

जनपद पंचायत हनुमना में 1.65 करोड़ के नाली निर्माण में भ्रष्टाचार हुआ। इस मामले की जांच में गलत प्रतिवेदन देने पर जलसंसाधन विभाग के उपयंत्री पर निलंबन की गाज गिरी लेकिन जिस जल उपभोक्ता संस्था के अध्यक्ष पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे। उस पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई। कलेक्टर ने सीईओ जिला पंचायत को पत्र लिखकर मामले में जांच प्रतिवेदन मांगा था। प्रतिवेदन नहीं मिला। फिर से कलेक्टर मऊगंज ने सीईओ से तीन दिन में जांच प्रतिवेदन मांगा है।

जल उपभोक्ता संस्था के अध्यक्ष ने किया 1.65 करोड़ का भ्रष्टाचार, कलेक्टर ने मांगी रिपोर्ट लेकिन सीईओ भेज ही नहीं रहे
File photo

सरपंच ने अध्यक्ष के खिलाफ की कई शिकायतें लेकिन एक्शन नहीं लिया जा रहा
कलेक्टर ने टीएल में लिया मामला, सीईओ से मामले की मांगी है जांच रिपोर्ट
रीवा। कलेक्टर  मऊगंज को सरपंच बरांव ने एक शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि जल उपभोक्ता संस्था पहाड़ी के अध्यक्ष राजमणि पटेल ने नाली निर्माण के लिए शासन से प्राप्त राशि 1 करोड़ 65 लाख रुपए में जमकर भ्रष्टाचार किया। जल संसाधन विभाग के अधीक्षण यंत्री, कार्यपालन यंत्री एवं विभाग के अन्य विरष्ठ अधिकारियों ने प्रतिवेदन दिया। नाली निर्माध्ण अमानक तरीके से बराया गया है। इसमें भी राशि वसूली योग्य है। उच्च न्यायालय जबलपुर से भी नाली निर्माण में किए गए भ्रष्टासचार की वसूली निर्देशित की गई हे। इसके अलावा भी और कई भ्रष्टाचार और अनियमितता के आरोप सरपंच पर लगाए गए। इस शिकायत को कलेक्टर मऊगंज ने गंभीरता से लिया। टीएल में भी शिकायत को शामिल किया गया। इस पूरे मामले में तथ्यों की जाचं कराकर प्रतिवेदन सीईओ जिला पंचायत रीवा/मऊगंज से कलेक्टर ने मांगा था। पहला पत्र सीईओ को 19 जुलाई 2024 को लिखा गया। सीईओ जिला पंचायत से मामले में कोई जांच नहीं कराई गई। कलेक्टर के आदेश को नजर अंदाज कर दिया गया। अब दोबारा 7 फरवरी को कलेक्टर मऊगंज ने सीईओ को पत्र लिखकर तीन दिन में मामले का जांच प्रतिवेदन चाहा गया है। 
काडा के कार्यों में हुई अनियमिता पर उपयंत्री पर गिर चुकी है गाज
बाण सागर परियोजना अंतर्गत जल संसाधन उप संभाग हनुमना के अधीन निर्माणाधीन कमांड क्षेत्र विकास कार्यों के किए गए परीक्षण के दौरान निष्पादित कराए गए  काडा के कार्यों में की गई अनियमितता में प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर ओपी मिश्रा उपयंत्री जल संसाधन उपसंभाग हनुमना को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया था। कार्यपालन यंत्री पक्का बांध क्रमांक 3 देवलोंद जिला शहडोल में संबद्ध किया गया था।
सरपंच ने थाना से लेकर जनपद, कलेक्टर तक से की शिकायत
थाना शाहपुर में सरपंच ग्राम पंचायत बरांव ने राजमणि पटेल के खिलाफ कई शिकायतें दर्ज कराई। सरपंच ने शिकायत में जल उपभोक्ता संस्था पहाड़ी के अध्यक्ष पर जेसीबी से शासकीय तालाब से मिट्टी निकाल कर प्राइवेट लोगों को बेचने का आरोप लगाया गया था। रोके जाने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया गया था। यह शिकायत 21 जून 2023 को की गई थी। इसके बाद दूसरी शिकायत 15 मई 2024 को शाहपुर थाना में की गई थी। इस शिकायत में राजमणि पटेल पिता हरिप्रसाद पटेल पर ग्राम पंचायत बरांव में गणेश धाम स्थित रानी तालाब में चोरी छुपे जेसीबी से मिट्टी खनन कराने और अवैध तरीके से बेचने की  भी शिकायत की गई थी। प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किए जाने की मांग की गई थी। इसके अलावा खनिज अधिकारी रीवा से भी सरपंच ने 22 जून 2023 को राजमणि के खिलाफ शासकीय तालाब से मिट्टी के अवैध उत्खनन की शिकायत की गई थी। 21 जून 2023 को तालाब से मिट्टी निकालने की शिकायत सरपंच ने एसडीएम हनुमना से की थी। इन शिकायतों पर किसी तरह का एक्शन नहीं लिया गया।