मुकुंदपुर चिडिय़ाघर की शैर हुई महंगी, प्रबंधन ने बढ़ा दिया किराया अब इतना चुकाना होगा

मुुकुंदपुर चिडिय़घर प्रबंधन ने पर्यटकों को झटका दिया है। प्रवेश शुल्क में इजाफा कर दिया गया है। नई दरें सोमवार से ही लागू कर दी जाएंगी। अब पर्यटकों को पहले की तुलना में ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी। वहीं विदेशी पर्यटकों को तय शुल्क का दोगुना अदा करना पड़ेगा।

मुकुंदपुर चिडिय़ाघर की शैर हुई महंगी, प्रबंधन ने बढ़ा दिया किराया अब इतना चुकाना होगा
file photo

रीवा। यदि आपने अभी तक चिडिय़ाघर नहीं घूमा है तो अब आपकों इसके लिए ज्यादा शुल्क चुकाना पड़ेगा। मार्तण्ड सिंह जूदेव व्हाइट टाइगर सफारी और चिडिय़ाघर प्रबंधन ने प्रवेश शुल्क में बढ़ोत्तरी कर दी है। पैदल घूमने वालों को प्रवेश शुल्क के रूप में 25 रुपए देना होगा। वहीं 5 वर्ष की आयु तक के बच्चों के लिए प्रवेश नि:शुल्क रहेगा।
पर्यटकों को अब यह शुल्क देना होगा
मार्तण्ड सिंह जूदेव चिडिय़ाघर में पर्यटकों को अब 11 नवंबर से नई दर के हिसाब से प्रवेश शुल्क देना होगा। पैदल भ्रमण करने वालों को प्रति व्यक्ति 25 रुपए, जू मुकुंदपुर की साइकिल से भ्रमण करने पर40 रुपए, गोल्फ कार्ट से भ्रमण प्रति व्यक्ति 60 रुपए, 5 वर्ष से 12 वष्र तक की आयु के बच्चे के लिए 40 रुपए, 5 वर्ष तक के बच्चे के लिए नि:शुल्क और पूरी गोल्फ कार्ट के लिए 400 रुपए देय होगा। इसी तरह प्रबंधन द्वारा उपलब्ध कराए गए वाहन से सफारी का भ्रमण प्रति व्यक्ति 100 रुपए और 5 वर्ष से 12 वष्र तक की आयु के बच्चे के लिए 30 रुपए निर्धारित किया गया है। वहीं विदेशी पर्यटकों के लिए यह शुल्क दोगुना लगेगा।