प्राचार्य ने शराब हेडमास्टर को इतना पीटा की छड़ी टूट गई फिर भी पीटते रहे, शिकायत पर पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

जवा हाई स्कूल के हेडमास्टर का नशे में झूमते हुए का वीडियो सामने आया था। अब नया वीडियो प्राचार्य की करतूत का सामने आया है। स्कूल जांच करने गए संकुल प्राचार्य ने सारी हदें पार कर दी। शराब के नशे में मिले हेडमास्टर की छड़ी से बेदम पिटाई की। इतना पीटा की छड़ी तक टूट गई। फिर भी पिटाई नहीं रुकी। इस मामले में हेडमास्टर से थाना पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने प्राचार्य के खिलाफ एससी,एसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।

प्राचार्य ने शराब हेडमास्टर को इतना पीटा की छड़ी टूट गई फिर भी पीटते रहे, शिकायत पर पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

हेडमास्टर का निलंबन हुआ नहीं और उलटे फंस गए संकुल प्राचार्य
मारपीट करने का वीडियो हुआ वायरल
रीवा। स्कूल शिक्षा विभाग हर दिन नई करतूतों को लेकर सुर्खियों हैं। कहीं शिक्षक और प्राचार्य की छात्र पिटाई कर रहे हैं तो कहीं बदमाश स्कूल में घुसकर गाली गलौज कर रहे हैं। वहीं शिक्षक भी पीछे नहीं हैं। शराब के नशे में स्कूल पहुंचने के मामले भी सामने आ रहे हैं। कुछ दिनों पहले जवा हाई स्कूल के हेडमास्टर मुन्नालाल कोल का शराब के नशे में स्कूल पहुंचने का वीडियो सामने आया था। संकुल प्राचार्य सितलहा हीरामणि त्रिपाठी निरीक्षण करने पहुंचे तो हेडमास्टर भी नशे में टुन्न मिले थे। वह ठीक से खड़े भी नहीं होते बन रहे थे। प्राचार्य के साथ भी बदतमीजी कर बैठे थे। शिक्षकों ने हेडमास्टर की शिकायत की थी। इस पूरे जांच का वीडियो वायरल हुआ था। डीईओ के निर्देश पर संकुल प्राचार्य स्कूल निरीक्षण करने पहुंचे थे। संकुल प्राचार्य के जांच प्रतिवेदन पर हेडमास्टर का निलंबन प्रस्ताव डीईओ ने कमिश्नर रीवा संभाग रीवा के पास भेज दिया था। अब इस जांच का एक और वीडियो सामने आया है। इस वीडियो ने सब को हैरान कर दिया है। इस वीडियो में संकुल प्राचार्य की करतूत ने सब ने शिक्षा जगत को ही शर्मशार कर दिया है।
सीसीटीवी फुटेज आया सामने तब खुली पोल
सितलहा संकुल प्राचार्य हीरामणि त्रिपाठी अपने इस कृत्य को लेकर मुश्किल में फंस गए है। स्कूल में लगे सीसीटीवी फुटेज के वायरल होने के बाद उनकी हरकतें सामने आ गई है। संकुल प्राचार्य हेडमास्टर मुन्नालाल कोल को पीटते नजर आ रहे हैं। छड़ी से ताबड़तोड़ हेडमास्टर से पीट रहे हैं। हेडमास्टर को इस कदर छड़ी से पीटा कि वह भी टूट गई। टूटी हुई छड़ी से भी वह पीटते रहे। इस दौरान स्कूल का स्टाफ भी मौजूद रहा। स्कूल में छात्र भी मौजूद रहेे। सब के सामने प्राचार्य ने हेडमास्टर को जमकर पीटा।
हेडमास्टर ने दर्ज कराई थाना में एफआईआर
इस मामले में संकुल प्राचार्य हीरामणि त्रिपाठी की मुश्किलेें बढ़ गई हैं। हेडमास्टर ने मारपीट किए जाने की शिकायत थाना में दर्ज करा दी है। पुलिस ने मामला भी दर्ज कर लिया है। इसके अलावा संकुल प्राचार्य के खिलाफ विभागीय कार्यवाही भी की जाएगी। कमिश्नर के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई का प्रस्ताव कमिश्नर रीवा संभाग रीवा के पास भेजा जाएगा।
-------------
जवा हेडमास्टर के साथ मारपीट मामले में थाना में मामला दर्ज हो गया है। हेडमास्टर ने संकुल प्राचार्य के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है। इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई का प्रस्ताव कमिश्नर के पास भेजा जाएगा।
सुदामा लाल गुप्ता
डीईओ, रीवा
-----------
प्राचार्य के खिलाफ हेडमास्टर ने शिकायत दर्ज कराई थी। हेडमास्टर की शिकायत पर प्राचार्य के खिलाफ एससी, एसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तारी अभी नहीं की गई है। जांच की जा रही है।
गजेन्द्र सिंह धाकड़
थाना प्रभारी, जवा