टीआरएस कॉलेज में छात्रा को प्राचार्य ने ऐसा डांटा कि वह बेहोश होकर गिर पड़ी, जानिए क्या है पूरा मामला

टीआरएस कॉलेज फिर सुर्खियों में हैं। यहां शनिवार को एनएसयूआई के नेतृत्व में छात्राएं प्राचार्य से मिलने गई थी। प्राचार्य ने एक छात्रा को ऐसा हड़काया कि उनके होश ही उड़ गए और वह वहीं पर बेहोश होकर गिर गई। आनन फानन में एम्बुलेंस बुलाकर इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया।

टीआरएस कॉलेज में छात्रा को प्राचार्य ने ऐसा डांटा कि वह बेहोश होकर गिर पड़ी, जानिए क्या है पूरा मामला

एनएसयूआई के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन करने गईं थी छात्राएं
रीवा। दरअसल टीआरएस कॉलेज ने छात्रों को कमाई का जरिया बना लिया है। यहां छात्रों को परीक्षा में फेल किया जाता है । फिर एटीकेटी परीक्षा के नाम पर हजारों रुपए की फीस वसूली जाती है। टीआरएस कॉलेज में छात्राओं को सुविधाएं तो कुछ नहीं मिलती लेकिन फेल किए जाने की प्रताडऩा जरूर मिलती है। एमएससी जूलॉजी का रिजल्ट हाल ही में टीआरएस ने घोषित किया। इसमें 140 छात्रों में 120 छात्रों को फेल कर दिया गया। इसी के विरोध में एनएसयूआई के नेतृत्व में छात्राएं टीआरएस कॉलेज की प्राचार्य से मिलने पहुंचे। प्राचार्य से मिलने पहुंची छात्राएं पुर्नमूल्यांकन की मांग करने पहुंची थी। छात्राओं का प्रदर्शन प्राचार्य को नागवार गुजरा। उन्होंने प्राचार्य कक्ष के बाहर निकलकर छात्राओं को ही टारगेट करना शुरू कर दिया। एक छात्रा को सामने बुलाया और पिता को बुलाकर उनके सामने ही कापी का पुर्नमूल्यांकन कराए जाने की बात कहने लगी। इसके अलावा उन्होंने इस बात से भी साफ इंकार कर दिया कि फेल छात्रों को पास नहीं किया जाएगा। प्राचार्य ने जिस तरीके से छात्रा को हड़काया कि वह कुछ ही देर में सदमें में आ गई और जमीन पर गिर गई। छात्रा के बेहोश होते ही प्राचार्य के भी होश उड़ गए। तुरंत एम्बुलेंस बुलाकर छात्रा को संजय गांधंी अस्पताल भिजवा दिया गया।