प्राइवेट एम्बुलेंस चालक मरीजों के परिजनों को लूट रहा था, तभी पहुंच गए अधीक्षक कर दिया ब्लैक लिस्टेड
शुक्रवार की रात अस्पताल अधीक्षक डॉ राहुल मिश्रा औचक निरीक्षण पर संजय गांधी अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में एक मरीज से प्राइवेट एम्बुलेंस चालक मनमानी राशि मांग रहा था। नागपुर मरीज को ले जाने के लिए 30 हजार की डिमांड कर रहा था। इस पर अधीक्षक ने एम्बुलेंस को ही ब्लैक लिस्टेड कर दिया है।
अधीक्षक ने वार्डों का किया निरीक्षण, साफ सफाई भी देखी
रीवा। ज्ञात हो कि संजय गाध्ंाी अस्पताल के अधीक्षक डॉ राहुल मिश्रा इस समय लगातार अस्पताल का औचक निरीक्षण कर रहे हैं। व्यवस्थाओं पर पटरी पर लाने की कोशिश में जुटे हुए हैं। शुक्रवार को भी डॉ राहुल मिश्रा संजय गाध्ंाी अस्पताल पहुंचे। अस्पताल के बाहर परिसर में उन्हें एक एम्बुलेंस चालक मरीज के परिजनों से बात चीत करना मिल गया। परिजनों ने अधीक्षक को बताया कि एम्बुलेंस चालक नागपुर मरीज को ले जाने के लिए 30 हजार रुपए की डिमांड कर रहा है। इस पर अधीक्षक भड़क गए। एम्बुलेंस चालक को बुलाकर उसे डांट फटकार लगाई। इतना ही नहीं प्राइवेट एम्बुलेंस के खिलाफ एक्शन भी लिया। प्राइवेट एम्बुलेंस को अस्पताल में इंट्री पर ही बैन कर दिया गया है। ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया। डॉ राहुल मिश्रा ने रात में अस्पताल का भी निरीक्षण किया। आकस्मिक चिकित्सा कक्ष से लेकर मेडिसिन विभाग के वार्ड और आईसीयू का निरीक्षण किया। अस्पताल में भर्ती ज्वाइंट कमिश्नर राजेश मेहता से मुलाकात की। उनके परिजनों को ढांढ़स भी बंधाया। उन्होंने अस्पताल की साफ सफाई का भी अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान साफ सफाई के प्रति हड़ताल के बाद भी संतोष व्यक्त किया।
आउटसोर्स कर्मचारियों के पास भी गए, मनाया भी
डॉ राहुल मिश्रा अस्पताल गेट पर हड़ताल पर बैठे आउटसोर्स कर्मचारियों से भी मुलाकात की। दिन भी वह उन्हें मनाने पहुंचे थे। मिठाई लेकर गए थे। हड़ताल तोडऩे की अपील की थी। लेकिन कर्मचारी बाहर निकाले गए पांच कर्मचारियों को भी काम पर वापस रखने की जिद पर अड़े थे। कंपनी उनकी इस मांग को नहीं मानी इसलिए फिर से बातचीत विफल रही। रात में निरीक्षण के दौरान भी अधीक्षक डॉ राहुल मिश्रा ने हड़तालियों से मुलाकात की। उनसे हड़ताल खत्म कर काम पर लौटने की अपील की।
डिप्टी सीएम से मिलने वाले थे
हड़ताल पर बैठे आउटसोर्स कर्मचारी तीन दिनों से धरने पर बैठे हैं। काम बंद किए हुए हैं। हड़ताली कर्मचारी डिप्टी सीएम के रीवा पहुंचने का इंतजार कर रहे थे। शनिवार को सभी कर्मचारी डिप्टी सीएम से मुलाकात करने की तैयारी में थे लेकिन उन्हें झटका लग गया। डिप्टी सीएम सतना से भोपाल चले गए हैं।