रीवा के इस स्कूल के होनहार छात्रों ने बढ़ाया मान, प्रदेश मे क्विज प्रतियोगिता में अव्वल आए
रीवा के छात्रों ने प्रदेश में नाम किया है। राज्य विविधता क्विज प्रतियोगिता का आयोजन वन विभाग और स्कूल शिक्षा विभाग के तत्वावधान में आयोजित किया गया था। इस प्रतियोगिता में सेंट्रल एकेडमी स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। प्रदेश में प्रथम आकर रीवा का भी छात्रों ने नाम रोशन किया है।
रीवा। ज्ञात हो कि प्रत्येक वर्ष की तरह मध्य प्रदेश राज्य विविधता बोर्ड भोपाल, मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग व वन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में 17 जनवरी 2024 को ऑनलाइन आयोजन प्रदेश के समस्त जिला मुख्यालय में किया गया। इसमें रीवा जिले में वनमण्डल कार्यालय रीवा में राज्य स्तरीय ऑनलाइन जैव विविधता क्विज 2023 का आयोजन किया गया। वनमण्डलाधिकारी रीवा अनुपम शर्मा के निर्देशन में इसका आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में सेंट्रल एकेडमी से आंचल तिवारी, आकृत द्विवेदी, अंजनेय कुमार द्विवेदी ने भाग लिया गया था। प्रतियोगिता में घोषित परिणाम में रीवा जिले से सेंट्रल एकेडमी स्कूल रीवा के विद्यार्थी टॉप किया। पूरे प्रदेश में सेंट्रल एकेडमी स्कूल रीवा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया गया है। क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार स्वरूप 30000 रुपए, द्वितीय पुरस्कार नूतन बाल विकास स्कूल सीहोर को 21000 एवं तृतीय स्थान जवाहर नवोदय विद्यालय डिंडोरी को 15000 रुपए का नगद पुरस्कार जैव विविधता बोर्ड भोपाल द्वारा प्रदान किया जाएगा। राज्य स्तरीय जैवविविधता क्विज ऑनलाइन प्रतियोगिता में सेंट्रल एकेडमी स्कूल की प्रभारी शिक्षिका श्रीमती श्रद्धा मिश्रा एवं वनमण्डल रीवा के जैव विविधता प्रभारी श्री गौरव दुबे के निगरानी में संपन्न हुई। विजेता प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं वन मंडल अधिकारी रीवा द्वारा दी गई। ज्ञात हो कि 3 अक्टूबर 2023 को जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय पीके स्कूल में कराया गया था। जिसमें रीवा जिले के 50 विद्यालयों की टीम ने भाग लिया था। जिसमें से सेंट्रल एकेडमी स्कूल रीवा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया था। इसी तरह मध्य प्रदेश की हर जिले से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यालयों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल किया गया था। मध्य प्रदेश के 52 जिलों की प्रथम टीमों से विजेता टीम के 156 छात्र /छात्राओं द्वारा प्रतियोगिता में भाग लिया गया। प्रतियोगिता का संचालन क्षेत्रीय वनमंडल अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा नामांकित दो अधिकारियों के निगरानी में संपन्न हुआ था।