जनता वहीं की वहीं रह गई और वोट मांगने वाले करोड़पति बन गए, जानिए कौन प्रत्याशी कितने करोड़ का मालिक

चुनाव पर चुनाव होते गए। सरकारें बनी लेकिन जनता का भरा नहीं हुआ। जनता वहीं की वहीं है। न आय बढ़ी और न ही रोजगार बढ़े लेकिन जनप्रतिनिधियों की आय दिन दूनी रात चौगुनी बढ़ती गई। अब लोकसभा चुनाव में फिर नेता मैदान में है। कुछ पूर्व जनप्रतिनिधि हैं तो इसमें वर्तमान जनप्रतिनिधि भी चुनाव लड़ रहे हैं। इनकी चल अचल सम्पत्ति आप को भी हैरान कर देगी। कोई भी प्रत्याशी किसी से कम नहीं है। सम्पत्ति के मामले में मालामाल हो गए हैं। करोड़पतियों की इस चुनाव में भी लाइन है। भाजपा और कांग्रेस के बीच सिर्फ चुनावी मैदान में ही टक्कर नहीं है। सम्पत्ति के मामले में भी टक्कर हो रही है। हालांकि कांग्रेस प्रत्याशी सब पर भारी पड़ रही हैं।

जनता वहीं की वहीं रह गई और वोट मांगने वाले करोड़पति बन गए, जानिए कौन प्रत्याशी कितने करोड़ का मालिक
File photo

भाजपा प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा भी सम्पत्ति के मामले में करोड़पति
कांग्रेस प्रत्याशी नीलम मिश्रा की कई कंपनियों में शेयर, करोड़ों की है जमीन
रीवा।  ज्ञात हो कि लोकसभा चुनाव में नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो गई है। 19 प्रत्याशी मैदान में है। इन प्रत्याशियों ने चुनाव आयोग को अपनी सम्पत्तियों और आय से जुड़ी जानकारियां भी दी हैं। इनकी आय और सम्पत्तियां किसी को भी चौंका देगी। करोड़पति उम्मीदवारों की लोकसभा चुनाव में भी भरमार है। इन्हीं करोड़पति उम्मीदवारों के बीच ही इस मर्तबा चुनाव में भी असल टक्कर होनी है। सीधे सादे दिखने वाले जनार्दन मिश्रा के पास भी अकूत सम्पत्ति है। इनकी पत्नी वेयर हाउस की संचालक हैं। वहीं विरोधी दल से मैदान में उतरी कांग्रेस की प्रत्याशी  नीलम मिश्रा और उनके पति के पास कई करोड़ की चल अचल सम्पत्ति है। कई कंपनियों में इनके शेयर भी हैं। रीवा से लेकर भोपाल तक में कई जगहों पर जमीन और प्लाट भी हैं। हद तो यह है कि जिन्हें जनता को चुनना है वह तो करोड़पति है लेकिन चुनने वाला व्यक्ति जरूर कंगाल और गरीब है। चुनाव जीतने के बाद इन नेताओं की सम्पत्तियां दिन दूनी रात चौगुनी बढ़ी लेकिन वोटर वहीं के वहीं पर हैं।
-----------


कांग्रेस प्रत्याशी नीलम मिश्रा की सम्पत्ति पर एक नजर
प्रत्याशी नाम- नीलम मिश्रा
निवास- सुमन वाटिका, तिघरा, तहसील हुजूर
वार्षिक आय- 69 लाख 14 हजार 270
हाथ में नगदी- 6 लाख 70 हजार
पति के पास- 6 लाख 40 हजार रुपए
कंपनियां- उदित इन्फ्रा वार्ड प्राइवेट लिमिटेड
हिमालयन फूड्स एंड डेरिवेटिव प्राइवेट लिमिटेड
-----------


वाहन-
प्रत्याशी - टैफे, वोक्सवैगन पोलो
पति- निल
कुल सकल सम्पत्ति-  2 करोड़ 70 लाख 91 हजार 124 रुपए, पिस्टल
पति के पास - 2 करोड़ 67 लाख 38 हजार 799 रुपए, 32 बोर पिस्टल, 375 बोर रायफल
अचल सम्पत्ति- 15 करोड़ 8 लाख 3 हजार
पति के पास-   14 करोड़ 20 लाख 60 हजार रुपए
आय का साधन- विधानसभा सदस्य का पेंशन, प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से वेतन और कृषि आय
पति की आय का साधन- विधानसभा का वेतन, प्राइवेट कंपनी से वेतन और कृषि
- जेवरात- 38 तोला सोना, 2.600 किलो चांदी
पति के -  31 तोला सोना और 5 लाख का डायमंड
एजुकेशन- स्नातकोत्तर, एमए, एपीएसयू वर्ष 2011
--------------------


भाजपा प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा की सम्पत्ति पर एक नजर
प्रत्याशी का नामजनार्दन मिश्रा पिता का नाम रामाधार मिश्रा उम्र 67 वर्ष
गांव- पोस्ट हिनौता, सेमरिया
वार्षिक आय- 12 लाख 9 हजार रुपए वार्षिक
पत्नी की आय- 4 लाख 75 हजार 980 रुपए
नगद- 1 लाख 70 हजार
पत्नी के पास- 70 हजार
चल सम्पत्ति
वाहन-    महिन्द्रा स्कार्पियो, स्कूटी एक्टिवा
पत्नी के पास- निल
जेवरात- 1 ताला सोना
पत्नी के पास -1 किलो चांदी, 6 तोला सोना
कुल चल सम्पत्ति- 1 करोड़ 27 लाख 56 हजार 496
पत्नी के पास- 6 लाख 82 हजार 398 रुपए
भूमि- 37 एकड़ 70 डिसमिल
प्रत्याशी के नाम - 2 करोड़ 22 लाख
पत्नी के नाम - 1 करोड़ 53 लाख
आय का साधन- कृषि, वर्तमान में संसद सदस्य, लोकतंत्र सेनानी सम्मान निधि
पत्नी, वेयर हाउस संचालक और कृषि
- शिक्षा - बीए, एलएलबी
००००००००००००००००००

बसपा प्रत्याशी के अभिषेक पटेल की सम्पत्ति पर एक नजर
प्रत्याशी का नाम
अभिषेक पटेल, पिता बुद्धसेन पटेल
निवास- समान
वार्षिक आय- 4 लाख 99 हजार 570 रुपए
पत्नी की आय- निल
नगद राशि- 2 लाख
पत्नी के पास- 1.50 लाख
वाहन- महिन्द्रा थार
आभूषण- 7 तोला सोना
पत्नी के पास- 15 तोला सोना, 500 ग्राम चांदी
------
चल सम्पत्ति
पति के पास- 29 लाख 27 हजार 197 रुपए
पत्नी के पास- 12 लाख 40 हजार 428
----------
चल सम्पत्ति
-पति- 2 करोड़ 85 लाख 50 हजार
पत्नी- 40 लाख रुपए
शिक्षा- एमबीए, एलएलबी, एलएलएम
आय- वकालत, कृषि, गृह सम्पत्तियों से आय
पत्नी- प्राइवेट नौकरी
------------