हादसे ही हादसे:पंचर बस सड़क पर खड़ी थी और तेज रफ्तार ट्रक ने मार दी ठोकर, बोलेरो पुल के नीचे गिरी, 4 की मौत
बस हादसे कम नहीं हो रहे हैं। सोमवार का दिन भी बस हादसों के ही नाम रहा। शाहपुर के खटखरी में की सोमवार तड़के सड़क किनारे खड़ी बस को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। बस पलटने बने से दो यात्रियों की मौत हो गई। दो दर्जन से अधिक घायल हुए। ग्रामीणों की मदद से बस में फंसे घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया है।
महसांव में भी हो गया एक हादसा बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बस नाले में घुसी
Vindhyabulletn.com Rewa। मिली जानकारी के अनुसार घटना सुबह करीब 4 बजे के आसपास की है। बस शहडोल के ब्यौहारी से बनारस जा का रही थी। बस में अधिकांश तीर्थ यात्री सवार थे। सभी को पहले बनारस और फिर हरिद्वार सहित दूसरे तीर्थ स्थलों पर जाना था। सोमवार तड़के चार बजे बस शाहपुर थाने के खटखरी के समीप पहुंची तो टायर पंक्चर हो गया। बस को हाइवे के किनारे रोककर खलासी टायर बदलने लगा। तभी रीवा की तरफ से तेज रफ्तार ट्रक आया और पीछे से टक्कर मारी थी। ट्रक की टक्कर से बस पलट गई सुबह का समय था इसलिए अधिकांश यात्री सो रहे थे वह इस हादसे की उम्मीद भी नहीं किए हुए थे ट्रक के ठोकर के बाद एक पुकार मच गई तुरंत इसकी सूचना आसपास के लोगों ने पुलिस को भी राहत और बचाव कार्य शुरू हुआ। सभी घायलों को लोगों की मदद से एंबुलेंस व पुलिस वाहन से अस्पताल पहुंचाया गया अस्पताल में 2 यात्री ज्योति बाई पति मनोज द्विवेदी (40) निवासी खरपा ब्यौहारी और लीला पति कामता प्रसाद वैश्य निवासी ब्यौहारी ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
ये यात्री हुए घायल:
हादसे में रामकली वैश्य (60) निवासी पगदरी ब्यौहारी, रामकरण वैश्य (42) खरवाही खुर्द, उमा मिश्रा (46) खरपा, रीता द्विवेदी (50) खाड़, सुशीला द्विवेदी (54) ब्यौहारी, नारा द्विवेदी (95) खरपा, श्यामकली सिंह गोड़ निवासी खरपा, शांति बाई (60) निवासी पसगड़ी, पार्वती सिंह (50) निपवास देवराम, सत्यनारायण (32) निवासी मुहवा, सियाशरण राठौर (48) निवासी मऊ, जुगुलीबाई राठौर (45) मऊ अंजुला साहू (30) निवासी साखी, रजुली राठौर (45) निवासी साखी, जग्गी बाई (60) निवासी पपवाड़ी, मुन्नी देवी (60) साखी, गोविन्द वैश्य (45) निवासी खरपा शामिल है।
महसांव में बस नाले में घुसी
सिंगरौली से रीवा की तरफ आ रही प्रधान ट्रेवल्स की बस हादसे का शिकार हो गई । महसांव के पास बस के सामने अचानक एक बाइक आ गई । जिसे बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित हो गई और नाले में जा घुसी। हालांकि इस हादसे में जनहानि नहीं हुई है ।कोई भी हताहत नहीं हुआ। एक बड़ी घटना टल गई।
बोलेरो पुल से गिरी, दो की मौत
सोलर पावर प्लांट बदवार से ड्यूटी कर वापस जा रहे दो कर्मचारियों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।जिनका नाम दीपक दुबे,अशोक वर्मा बताया जा रहा है। गुढ बाईपास की घटना। बोलोरो पुल के नीचे गिर गई।घटना लगभग रात्रि 1:30 की है । अन्य लोगों का इलाज संजय गांधी हॉस्पिटल में जा रही है ।उनकी भी हालत चिंताजनक बनी हुई है।