जिस विद्युत पोल को लगाने के विवाद में हुई थी हत्या, उसी ने ले ली युवक की जान
मोटर पंप चलाने के लिये तार फंसा रहे युवक को बिजली के पोल से करंट लग गया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक को उपचार के लिये अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। घटना चोरहटा थाना क्षेत्र के दादर गांव की है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दिया है।
बिजली के पोल से करंट लगा, युवक की थम गई सांस
रीवा। बताया गया है कि दादर निवासी विपिन पाण्डेय बीती शाम घर के सामने स्थित बिजली के पोल में तार फंसा रहा था। तभी अचानक वह करंट की चपेट में आ गया। स्थानीय लोगों ने देखा तो उसे करंट की चपेट से बाहर निकाल कर अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन उसका शव बगैर पोस्टमार्टम के ही अपने गांव ले गये। इसकी जानकारी पुलिस को हुई तो चोरहटा पुलिस गांव पहुंची और शव को दोबारा एसजीएमएच लेकर पहुंची। यहां पर युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया और परिजनों को सौंप दिया गया। अब पुलिस मर्ग कायम कर घटनाक्रम की जांच कर रही है।
माता-पिता की हो चुकी है हत्या
बताया गया है कि जिल बिजली पोल से युवक को करंट लगा है, उसी के विवाद में करीब दो साल पहले युवक के माता-पिता की परिवार के लोगों ने हत्या कर दी थी। इस घटना में आधा दर्जन लोगों पर प्रकरण दर्ज किया गया था। जिनका प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है। घटना के बाद काफी बवाल भी हुआ था।