रीवा।शासकीय माध्यमिक विद्यालय मनिकवार, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सीतापुर, शासकीय प्राथमिक शाला सोरोहान का निरीक्षण किया गया । मनिकवार स्कूल का समय दोपहर 10.50 बजे निरीक्षण किया गया । जहां माध्यमिक शिक्षा मंडल मप्र भोपाल द्वारा कक्षा 10वीं विषय हिन्दी की पूरक परीक्षा संचालित पाई गई। परीक्षा में कुल दर्ज परीक्षार्थियों की संख्या 28 थी। इसमें से 22 परीक्षार्थी उपस्थित पाये गये तथा शेष परीक्षार्थी अनुपस्थित पाये गये। जिनके अनुक्रमांक 13322567, 135228511, 135225420, 133228608, 13322877 एवं 33228965 है। कलेक्टर प्रतिनिधि रामपति कोल आरआई तहसील रायपुर अनुपस्थित पाये गये।
शापूर्व माशाला सीतापुर में शिक्षक मिले नदारद
पूर्व माध्यमिक शाला सीतापुर का समय दोपहर 12:00 बजे निरीक्षण किया गया। पहली से 8 वीं तक की दर्ज छात्र संख्या 204 में से 64 उपस्थित रहे। 140 अनुपस्थित पाये गये । छात्र उपस्थिति अत्यंत न्यून पाई। निरीक्षण के दौरान कुल पदस्थ शिक्षकों में से 01 शिक्षक बैदेही प्रसाद द्विवेदी प्रा.शि. विगत दो दिवस से बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाये गये। प्रधानाध्यापक रामायण प्रसाद प्रजापति द्वारा उनके कॉलम में किसी प्रकार की अनुपस्थित अथवा प्रश्नवाचक चिन्ह नहीं लगाया गया था।जिससे स्पष्ट है कि इनके द्वारा शिक्षकों को निरंकुशता दी गई है।
दिसम्बर 2022 के बाद अवकाश से संबंधित कर्मचारी का लेखा-जोखास्थित पंजी में नहीं बनाया गया है। शिक्षक डायरी का संधारण नहीं किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी के स्पष्ट निर्देश के बावजूद कर्मचारी उपस्थित पंजी का प्रति दिवस दोनी पाली में ऐप द्वारा संकुल केन्द्र को जानकारी नहीं दी जाती है। निशुल्क पाठ्यपुस्तक हेडमास्टर कक्ष में अवस्थित रूप से पाई गई। कक्ष होने के बावजूद भी बच्चों को गैलरी में बैठाया जाता है। बच्चों को होमवर्क नहीं दिया जाता है तथा न ही अभिभावक संपर्क पंजी का संधारण नहीं होना पाया गया। प्रधानाध्यापक द्वारा बताया गया कि एमडीएम नियमित रूप से संचालित नही होता। विद्यालय में साफ-सफाई का अभाव रहा।
शासकीय प्राथमिक शाला हाटा सोरौहान
प्राथमिक शाला हाटा सोरोहान का समय दोपहर 01:20 बजे निरीक्षण किया गया। विद्यालय में कुल 02 शिक्षक पदस्थ है । जिसमें सुरेन्द्र कुमार तिवारी सहायक शिक्षक एवं अरविंद मिश्रा प्रधानशाला थे। दोनों बाहर घूमते हुये पाये गये। विद्यालय में कुल दर्ज संख्या 22 है । जिसमें 8 उपस्थित रहे तथा 14 छात्र अनुपस्थित पाये गये । छात्र उपस्थिति अत्यंत न्यून
पाई गई। अरविंद कुमार मिश्रा संस्था में 2008 से पदस्थ है किन्तु वरिष्ट होते हुये भी विद्यालय का प्रभार नहीं लेना चाहते है । कक्षा 3 की अध्यापन व्यवस्था हेतु एफएलएन प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद भी शाला में क्रियान्वयन नहीं कर रहे है। शिक्षक पंजी आज दिनांक तक नहीं बनाई गई। बच्चों को होम वर्क नहीं दिया जाता है तथा न ही अभिभावक संपर्क पंजी का संधारण नहीं किया गया। एमडीएम मीनू अनुसार नहीं बनाया जाता है। आज दिनांक 18.07 2023 मंगलवार को मीनू अनुसार खीर खिलाने का प्रावधान है किन्तु दाल, चावल छात्रों को खिलाया गया तथा खीर नहीं खिलाई गई। विद्यालय में साफ-सफाई का अभाव पाया गया है।