मां से 20 रुपए लेकर चाट खाने निकला था बेटा,फिर हुआ ऐसा कि जानकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे

पनवार थाना अंतर्गत नष्टिगवां गांव के एक बच्चे की गला दबा कर हत्या कर दी गई। बच्चा मां से 20 रुपए मांग कर चाट खाने के लिए घर से निकला लेकिन फिर वह नहीं आया। परिजनों ने उसकी तलाश की तो शव पड़ोस में ही निर्माणाधीन मकान में पड़ा मिला। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

मां से 20 रुपए लेकर चाट खाने निकला था बेटा,फिर हुआ ऐसा कि जानकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे
file photo

पनवार थाना अंतर्गत नष्टिगवां की घटना, बच्चे की गला दबाकर की गई हत्या
रीवा । पनवार थाना क्षेत्र के नष्टिगवां गांव में सोमवार की रात्रि एक बच्चे की गला घोटकर हत्या कर दी गई। बच्चा अपनी मॉ से 20 रुपए लेकर चाट खाने गया था। जब वह काफी देर तक वापस नहीं आया तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। इसके बाद घर के बगल में ही निर्माणाधीन मकान में किशोर का शव मिला। सूचना के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर पूरी घटना की जांच श्ुारू कर दी है। परिजनों ने किशोर की हत्या में नजदीकी रिश्तेदारों पर संदेह जताया है। पुलिस पूरी घटना की गंभीरता से जांच कर रही है। मंगलवार को घटनास्थल का निरीक्षण करने पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह भी पहुंचे इस दौरान पनवार थाना प्रभारी प्रवीण उपाध्याय सहित पुलिस बल व मौके पर मौजूद एफएसएल टीम ने जरूरी साक्ष्य एकत्र किए।
संदेहिया से पुलिस कर रही पूछताछ
घटना के संबंध में अब तक जो जानकारी निकाल कर सामने आई है उसके मुताबिक पनवार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नष्टिगवां निवासी रामबाबू गुप्ता का 12 साल का पुत्र आदित्य गुप्ता सोमवार की शाम अपनी मॉ से 20 रुपए लेकर निकला था। जब वह काफी देर तक नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। इसके बाद पड़ोस में बन रहे निर्माणाधीन मकान में आदित्य गुप्ता का शव मिला। किशोर के गले में गमछा डाला हुआ था, जिससे यह प्रतीत होता है कि उसकी गला घोटकर हत्या की गई है। पुलिस ने मंगलवार को किशोर के  शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। वहीं परिजनों और ग्रामीणों से पुलिस को घटना से जुड़े अहम सुराग हाथ लगे है, जिससे उम्मीद है कि जल्द ही पुलिस पूरी घटना का खुलासा करेगी।
----------
बालक की गला घोटकर हत्या की गई है, पूरे मामले की जांच चल रही है, परिजन और ग्रामीणों से घटना के संबंध में अहम जानकारी मिली है, संदेहियों से पूछताछ जारी है, जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
विवेक सिंह, पुलिस अधीक्षक रीवा