बेटों ने मां की आंख के सामने पीट पीट कर पिता की कर दी थी हत्या

जिन बेटों को पिता ने पालपोस कर बढ़ा किया। वहीं बेटे पिता की मौत का कारण बने। मां के सामने ही पिता को इतना पीटा की उनकी मौत हो गई। हत्या के बाद वारदात को भी तीनों ने मिलकर छुपा लिया।पुलिस को गुमराह करते रहे लेकिन पुलिस ने खुलासा कर ही दिया। मृतक के पिता ने पूरी घटना से पर्दा उठा दिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

बेटों ने मां की आंख के सामने पीट पीट कर पिता की कर दी थी हत्या
file photo

मृतक के बुजुर्ग पिता ने पुलिस को दिया बयान, तब पकड़ में आया अपराध
रीवा। मामला चोरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत खड्डा गांव का है। 15 नवंबर की रात रामानंद साकेत  पिता मटुकधारी साकेत 50 वर्ष निवासी ग्राम खड्डा  की मौत हो गई थी। इसकी सूचना घरा वालों ने पुलिस को 16 नवंबर को दी थी। मौत की खबर लगने के बाद घटना स्थल पर जब निरीक्षण के लिए पुलिस पहुंची तो सभी के बयान भी हुए। महिला और बेटों ने पुलिस को गुमराह किया। उन्होंने नई कहानी बनाई और पुलिस के सामने रख दी। पुलिस को बताया कि पिता गंभीर अवस्था में रात को घर पहुंचे थे। सुबह उनकी मौत हो गई थी। मौत के मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी। विवेचना में पुलिस को आरोपियों के संबंध में अहम सुराग हाथ लगा। जिसके बाद पूरी घटना का खुलासा पुलिस ने कर दिया। मृतक के पिता मुकुटधारी ने पुलिस को मौत के सारे राज बयांक कर दिए। बयान में बताया कि उसके सामने ही उसके दोनों नाती और बहू ने बेटे रामानंद साकेत की पीट पीट कर हत्या कर दी थी। मामले में पुलिस ने  दोनों बेटे रीतेश साकेत व नीलेश साकेत के साथ मृतक की पत्नी राजवती साकेत को गिरफ्तार कर लिया गया है।
डंडे से किए गए थे कई वार, इसी में गई थी जान
पूरी घटना के बाद पुलिस ने शव का पीएम संजय गांधी अस्पताल में कराया। पीएम मे मौत की वजह अधिक खून बहने और गला दबाकर हत्या किया जाना सामने आया था। सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी ने बताया कि  मृतक के पिता मटुकधारी साकेत ने बताया कि घटना दिनांक की रात 09.00 बजे  मृतक के लड़के रीतेश साकेत एवं नीलेश साकेत व्दारा घरेलू विवाद को लेकर लकड़ी से मारपीट कर हत्या की गयी। हत्या में दोनो लड़को के साथ उसकी पत्नी राजवती साकेत ने भी सहयोग किया गया । मृतक की बहनो व्दारा भी उक्त घटना की पुष्टि की गयी । जिसके बाद तीनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।