कलयुगी बेटों ने माता पिता के साथ कुछ ऐसा किया कि पुलिस को दर्ज करना पड़ा मामला
पूत कपूत तो क्या धन संचय और पूत सपूत तो क्या धनसंचय। यह बातें सगरा के एक माता पिता पर फिट बैठती है। इन्होंने सुंदर भविष्य का सोच कर बेटों को पाला पोसा और बढ़ा किया। उन्हें उम्मीद थी कि बुढ़ापे में उनके बेटे उनका ख्याल रखेंगे। लेकिन उनकी उम्मीदों पर बेटों ने पानी फेर दिया। बुजुर्ग माता पिता को खाने तक के लाले पड़ गए। दो बेटे हैं। दोनों ने ही बुुजुर्गों से मुंह मोड़ लिया। कलयुगी पुत्रों की करतूत से परेशान माता पिता सगरा थाना पहुंच गए और दोनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
सगरा पुलिस ने दोनों पुत्रों के खिलाफ दर्ज किया मामला
रीवा। वृद्ध माता पिता का भरण पोषण नहीं करने वाले दो बेटो के खिलाफ पीडि़त वृद्ध माता पिता की शिकायत पर सगरा पुलिस ने बेटों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक फरियादी शिवबहोर द्विवेदी पिता स्व. जयमंगल प्रसाद द्विवेदी 74 वर्ष निवासी ग्राम दुबगवां ने सगरा थ्ज्ञाना में शिकायत दर्ज करवाई कि उनके दो बेटे उन्हे और उनकी पत्नी शिववती को खाना पीना व दवा नहीं करवा रहे। बताया गया कि दोनो लड़के संतोष द्विवेदी व अशोक द्विवेदी के द्वारा खाना पीना एवं कपड़ा नही दिया जा रहा साथ ही ईलाज नहीं करवाने के साथ ही बेटो द्वारा गाली
गलौच कर जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है। शिकायत के बाद पुलिस ने सिनियर सिटिजन का भरण पोषण देखरेख नही करने पर कार्यवाही करते हुये थाना सगरा में धारा 294,506,34 भा.द.वि. 4/24 म.प्र.मेन्टेनेन्स एंड वेलफेयर ऑफ पेरेन्ट्स सिनियर सिटीजन रूल्स 2009 की धारा 4/24 का अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की है।