युवती का वीडियो बनाने पर युवक को स्टाफ ने पीटा, थाना पहुंचा मामला
संजय गांधी अस्पताल के रेडियोलॉजी विभाग में शनिवार की दोपहर बवाल मच गया। महिला मरीज का एक्सरे कराने पहुंचे एक युवक टेक्निकल स्टाफ से गालीगलौज करने लगा था। बाद में महिला कर्मचारी का कमरे में घुसकर वीडियो बनाने लगा। इसी बात पर बात बिगड़ गई और युवक की स्टाफ ने पिटाई कर दी। इसके बाद हंगामा मच गया। मामला थाना तक पहुंचा। युवक के परिजनों ने थाना में शिकायत दर्ज कराई है। वहीं स्टाफ भी अमहिया थाना शिकायत लेकर पहुंचा तो उन्हें मानवीयता का पाठ पढ़ाकर भगा दिया गया।

संजय गांधी अस्पताल के रेडियोलॉजी विभाग का मामला
रीवा। यह पूरा मामला दोपहर 1 से दो बजे के बीच का है। चोरगढ़ी निवासी देवेन्द्रनाथ शुक्ला अपनी मां को लेकर संजय गांधी अस्पताल पहुंचे थे। उनकी मां का एक्सरे होना था। दोपहर 1.17 बजे ओपीडी से जांच पर्ची कटी। एक्सरे मशीन नंबर 3 में पर्ची जमा हुई। जांच के दौरान ही एमरजेंसी केस आ गया। इसके कारण सभी पर्चियों को यूनिट 2 में भेज दिया गया। देवेन्द्रनाथ शुक्ला यूनिट 2 पहुंचे। टेक्नीशियन ने उन्हें जल्द ही एक्सरे कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद देवेन्द्रनाथ इसी बात पर भड़क गए और गालीगलौज करने लगे। हंगामा मचा तो मौके पर कई लोग पहुंच गए। हालांकि महिला की तुरंत एक्सरे कराने के बाद रिपोर्ट भी दे दी गई। मामला यहां पर शांत हो गया लेकिन युवक फिर भी शांत नहीं हुआ। करीब दो बजे युवक मोबाइल लेकर रिपोर्ट काउंटर पर काम करने वाली आकांक्षा त्रिपाठी का वीडियो रिकार्ड करने पहुंच गया। कमरे के अंदर तक पहुंच गया और वीडियो बनाने लगा। इसी पर बात बिगड़ गई। जब वीडियो बनाने से मना किया गया तो फिर गालीगलौज की गई। इसके बाद ही मारपीट हो गई। मारपीट के बाद मामला थाना पहुंचा। महिला ने थाना में शिकायत की है। वहीं जब रेडियोलॉजी विभाग के कर्मचारी थाना पहुंचे तो उनकी शिकायत नहीं ली गई।