एफआईआर में एक ठेकेदार का नाम जोडऩे पर फंसे थाना प्रभारी, विवेचना में मिली खामी, एसपी ने किया निलंबित

एक थाना प्रभारी के बुरे दिन पीछा ही नहीं छोड़ रहे हैं। कुछ समय पहले उन्हें सेमरिया से हटाया गया था। अब नई मुसीबत चोरहटा थाना में पदस्थ रहने दर्ज की गई एक एफआईआर ने फंसा दिया। एसपी ने जब प्रकरण की विवेचना कराई तो एक ठेकेदार का प्रकरण में नाम गलत तरीके से दर्ज होना पाया गया। इसी मामले में थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है।

एफआईआर में एक ठेकेदार का नाम जोडऩे पर फंसे थाना प्रभारी, विवेचना में मिली खामी, एसपी ने किया निलंबित
File photo

बोलेरो अनियंत्रित होकर खेत में घुस गई थी, महिला की हुई थी मौत
ग्रामीणों के प्रदर्शन पर तत्कालीन थाना प्रभारी ने दर्ज किया था ठेकेदार के नाम से प्रकरण
रीवा। चोरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत वर्ष 2022 में एक  बोलेरो अनियंत्रित होकर खेत में जा घुसी थी, घटना में खेत में काम कर रही महिला की मौत हो गई थी। हादसे के बाद ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़क निर्माण एजेंसी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की थी, जिसके बाद तत्कालीन चोरहटा थाना प्रभारी अवनीश पाण्डेय ने एक कंपनी के ठेकेदार व उनके लड़के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया था। जब मामले की विवेचना की गई तो सड़क निर्माण में उक्त ठेकेदार  का नाम सामने नहीं आया जिसके बाद जब न्यायालय में पुलिस ने चालान पेश किया तो उनका नाम नहीं थे और दूसरे दो अन्य आरोपियों के नाम सामने आए। बताया गया कि पहले सेमरिया विधायक अभय मिश्रा व उनके लड़के का नाम एफआइआर में दर्ज किया गया था जबकि उक्त सड़क निर्माण का काम किसी अन्य ठेकेदार द्वारा किया जा रहा था। मामला विधानसभा में ध्यानाकर्षण में लगाया गया था। साथ ही आरोप लगाया गया था कि उनकी छवि धूमिल करने जबरन उनके खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने प्रथम इत्तिला रिपोर्ट एवं विवेचना दौरान अभियोग पत्र में आए तथ्यों में भिन्नता पाए जाने व न्यायालय में चालान प्रस्तुत करते समय अन्य दो आरोपियों के नाम प्रकरण में पृथक से किए जाने पर प्रथम दृष्टया तत्कालीन चोरहटा प्रभारी अवनीश पाण्डेय को बतौर थाना प्रभारी उक्तापराधा में पर्यवेक्षण का आभाव व लापरवाही पर निलंबित कर दिया है। विदित हो कि इसके पूर्व सेमरिया में चाकू मारकर युवक की हत्या मामले में किए गए विरोध के बाद निरीक्षक अवनीश पाण्डेय को सेमरिया से गढ़ थाना प्रभारी की कमान दी गई थी,जिसके बाद अब उन्हे निलंबित कर रक्षित केंद्र रीवा संबद्ध किया गया है।