वंदेभारत ट्रेन पर पत्थर बाजी करने वाले पत्थरबाज पकड़े गए, इसलिए की थ्ी पत्थरबाजी

रानीकमलापति से रीवा के बीच चलने वाली वंदेभारत ट्रेन पर पथराव करने वाले पत्थरबाज आखिरकार पकड़े गए। पत्थरबाजी से चार बोगियों को नुकसान हुआ था। आरपीएफ ने जांच के बाद पत्थरबाज को गिरफ्तार कर लिया है।

वंदेभारत ट्रेन पर पत्थर बाजी करने वाले पत्थरबाज पकड़े गए, इसलिए की थ्ी पत्थरबाजी
file photo

बैतूल के एक युवक ने की थी पत्थरबाजी
रीवा। भोपाल, रानीकमलापति से रीवा के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन में विगत दिवस पथराव हुआ। इस घटना में ट्रेन की चार बोगियों के कांच टूट गए। हालाकि किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। घटना के बाद आरपीएफ पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच शुरू की। इस घटना के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरपीएफ के मुताबिक बैतूल निवासी बलराम इवने ने नशे में इस घटना को अंजाम दिया था। विदित हो कि विगत मंगलवार की रात रीवा से चलकर भोपाल जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के चार कोचों पर पथराव हुआ। इस घटना से रेल विभाग एवं सुरक्षा एजेंसियों में खलबली मच गई। यह घटना इटारसी-पवारखेड़ा स्टेशन के बीच सुनसान जंगल में हुई, जहां चार कोचों की खिड़कियों पर लगातार अज्ञात युवकों ने पथराव किया। पथराव में चार कोच की खिड़कियों के कांच टूट गए, कई जगह दरार आ गई। घटना के समय अधिकांश यात्री गहरी नींद में थे, अचानक बाहर से हुए पथराव और कांच टूटने की आवाज से सारे यात्री सहम गए। कांच मोटा होने के कारण पत्थर अंदर तक नहीं आए, वरना यात्री भी जख्मी हो सकते थे।
इन बोगियों को पहुंचा था नुकसान
इटारसी-पवारखेड़ा स्टेशन के बीच किमी. क्रमांक 745-10 से किमी. क्रमांक 747-10 के बीच ट्रेन के कोच नं. सी-4 की बर्थ नं. 3-4, सी-5 की बर्थ नं. 23-24, सी-6 कोच की बर्थ 28-29, 33-34 एवं कोच नं. सी-7 की बर्थ नं. 13-14 में पथराव हुआ। इन सीट से लगे खिड़कियों के कांच क्षतिग्रस्त हुए हैं। ट्रेन पर हुए पथराव की जानकारी रानी कमलापति स्टेशन पर पहुंचने के बाद पता चली, यात्रियों ने भी इस पथराव की जानकारी कोच अटेंडर एवं टीटीई को दी।