जिस छात्र को नदी, नालों में तलाश रही थी पुलिस वह दिल्ली में घूम रहा था, लौटा तो बस स्टैण्ड में मिला

सैनिक स्कूल से एक छात्र दो दिन पहले लापता हो गया था। पुलिस जगह जगह छात्र की तलाश में लगी थी। बीहर नदी में सर्चिंग बैठा दी गई। दो दिनों तक पुलिस ने नदी, नालों की खाक छानी और दो दिन बाद छात्र बस स्टैण्ड में सही सलामत मिला। रीवा से भागकर छात्र दिल्ली चला गया था। दिल्ली से रीवा लौटा तो पुलिस के हाथ लगा।

जिस छात्र को नदी, नालों में तलाश रही थी पुलिस वह दिल्ली में घूम रहा था, लौटा तो बस स्टैण्ड में मिला
file photo

डिप्रेशन में चला गया था छात्र, पिता कैम्पस में छोड़कर गए थे और वह भाग निकला था
रीवा। जानकारी में सामने आया कि छात्र डिप्रेशन में था, जिसके बाद उसने आत्मघाती कदम उठाने का प्लान बनाया लेकिन उसका मन बदल गया और पैसे की कमी से वह वापस रीवा आ गया।  लापता छात्र रोहित सिंह  ने दो दिन के अंदर रीवा से दिल्ली व दिल्ली से रीवा का सफर किया। फिलहाल पुलिस छात्र की काउंसलिंग करा रही है। जिसके बाद उसे परिजनों को सौंपा जाएगा। जानकारी के मुताबिक सैनिक स्कूल में शीतकालीन अवकाश के चलते छात्र अपने घर गए थे। रोहित भी अवकाश में गांव गया था। सोमवार को पिता ने अवकाश पूरा होने पर दोपहर उसे सैनिक स्कूल कैंपस में छोड़ा। जिसके बाद पिता वापस लौट गए और छात्र लापता हो गया। शाम को छात्रों की गणना में स्कूल प्रबंधन को छात्र के लापता होने की जानकारी मिली। जिसके बाद परिजनों को सूचना देने के बाद विश्वविद्यालय थाना में छात्र की  गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस शहर के प्रमुख स्थलों के साथ ही नदी के तटीय क्षेत्रों में सर्चिंग शुरू की। यह भी बताया जा रहा है कि छात्र अपनी हकलाने की आदत के कारण डिप्रेशन में आ गया था।  पुलिस ने छात्र का बयान दर्ज कर लिया है। बताया गया कि एक बार तो वह सुसाइड करने का मन बना लिया था लेकिन गनीमत रही कि उसका मन बदल गया और वह  दिल्ली से वापस प्रयागराज फिर सतना होते हुए रीवा आ गया। छात्र ट्रेन से अपना कपड़े और किताब भी इसके चलते फेंक दिया था। बहरहाल छात्र के सही सलामत लौटने पर परिजनों ने राहत की सांस ली है।