स्कूल से पासआउट हुए पुरा छात्रों का 26 साल बाद फिर लौटा बचपन
फोमेंस स्कूल से 26 साल पहले पास आउट हुए छात्र पुनर्मिलन कार्यक्रम में दोबारा मिले तो फिर से वहीं पुराना बचपन लौट आया। कई छात्र स्कूल से निकलने के बाद कई उच्च पदों पर आसीन है। सरकारी नौकरियों में है। कई राजनीति से जुड गए हैं। घर परिवार है लेकिन जब इतने सालों बाद स्कूल के दोस्तों से मिले तो खुद बच्चे बन गए। स्कूलों के कमरों पहुंच कर स्कूलों के दिनों की मस्तियों को याद किए। एक दूसरे को स्कूल के समय के नामों से पुकार कर गदगद हुए। फोमेंस स्कूल में पुरा छात्रों के लिए आयोजित पुनर्मिलन कार्यक्रम ने पुरा छात्रों को दोबारा बचपन की यादों में पहुंचा दिया। अपने स्कूल के समय की यादों को पुरा छात्रों ने स्कूल के अभिभावकों और छात्रों के साथ भी साझा किया।
फोमेंस मेमोरियल स्कूल में वर्ष 1998 बैच के पुरा छात्रों का आयोजित हुआ पुनर्मिलन कार्यक्रम
रीवा। एफएमएस 98 बैच के छात्रों के लिए पुनर्मिलन कार्यक्रम का रीवा में भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर 26 वर्ष बाद देश विदेश से पूर्व छात्र कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। पुरानी यादों को याद किया और एक दूसरे के साथ पुराने दिनों में खो गए। फोमेंस मेमोरियल स्कूल के पूर्व छात्रों ने जब 26 साल पुराने अपने अनुभवों को स्टेज पर छात्रों के साथ साझा किया तो माहौल कभी खुशनुमा तो कभी भावुकता से भर गया। पूर्व छात्रों ने बरसों पहले की यादों को ताजा करने के लिए अपनी कक्षाओं का दौरा भी किया। कई छात्राएं इस मौके पर भावुक हो गईं। पूर्व छात्रों ने गीत डांस और अन्य इवेंट में जमकर हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत सभी पूर्व छात्रों के राष्ट्र गान से किया। फ्रोमेंस स्कूल के छात्र छात्रओं ने भांगड़ा डांस करके सभी का मन मोह लिया। रीयूनियन मीट कार्यक्रम में गौरव तिवारी, अमरजीत सिंह लकी, सतीश सिंह, मयंक गोयल, राहुल खंडेलवाल, सचिन डुडानी, डॉली सिंह, डिम्पल टेकवानी, समीर खान, रेनू अग्रवाल, कपीश पाण्डेय, धीरज द्विवेदी, अपूर्व त्रिपाठी, अमित गुप्ता, प्रवाल बक्सी, अभिजीत शुक्ल, सुनील आहुजा, राघवेन्द्र सिंह, कुलजीत कौर, सैयद अली असद, अर्जुन सिंह, विजय आनंद, दीपा, मितेश खरे, आशीष अग्रवाल, जीतन पाण्डेय, प्रोमिल चन्द्र मित्रा, धीरेन्द्र गुप्ता, बलवीर सिंह, खुशबू मेहता, नीलम क्षत्रिय, पुष्पराज सिंह, प्रियंका सिंह, मृणाल निगम, अमित शुक्ला, पुर्वा सिंह, डॉ पीयूष दुबे, रवि सिंह, हामिद मंसूरी, सपना आहुजा, रिजवान मो. खान, आशीष सिंह, धु्रवशरण पाठक, आरती पाण्डेय शामिल हुए।