अधीक्षक ने किया अस्पताल का निरीक्षण, टूटे मिले बेड और बंद मिली एसी तो भड़क गए

संजय गांधी अस्पताल के अधीक्षक डॉ राहुल मिश्रा सोमवार को निरीक्षण के दौरान भड़क गए। सर्जरी आईसीयू में खराब बेड मिले। इस पर उन्होंने स्टाफ को कड़ी फटकार लगाते हुए तुरंत उन्हें हटाने और नए बेड लगाने के निर्देश दिए। बंद एसी और कूलर मिलने पर ठेकेदार को भी कड़ी फटकार लगाई।

अधीक्षक ने किया अस्पताल का निरीक्षण, टूटे मिले बेड और बंद मिली एसी तो भड़क गए

अधीक्षक ने स्टाफ और वार्ड ब्वाय को कहा मरीज और परिजनों की करें हर संभव मदद
अस्पताल आने वाले मरीजों को भटकना न पड़े, खुद उन्हें इलाज और सुविधाएं मुहैया कराएं
रीवा। सोमवार को एसजीएमएच के अधीक्षक ने अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई खामियां मिली। इस पर उन्होंने नाराजगी जताई। सर्जरी आईसीयू में खराब बेड मिलने पर नर्सिंग प्रभारी को तत्काल खराब बेड को हटाकर नए बेड लगाने के निर्देश दिए। गर्मी के पहले सभी एसी, कूलर की मरम्मत के निर्देश दिए।


ज्ञात हो कि महाकुंभ के कारण सड़क हादसे बढ़ गए हैं। संजय गांधी अस्पताल में घायलों की संख्या बढ़ गई है। हर दिन हादसे में घायल मरीज पहुंच रहे हैं। कैजुअल्टी से लेकर सर्जरी विभाग में मरीज पटे पड़े हैं। बढ़ते मरीजों और घायलों को बेहतर उपचार मिले इसी व्यवस्था को देखने अस्पताल अधीक्षक डॉ राहुल मिश्रा सोमवार को निरीक्षण पर निकले। निरीक्षण की शुरुआत ओपीडी से की। ओपीडी में साफ सफाई के निर्देश दिए। कैजुअल्टी पहुंच कर उपलब्धता और सुविधाएं देखी। निराश्रित वार्ड देखा। इसके साथ ही कैजुअल्टी में मौजूद सभी स्टाफ को मरीज और उनके परिजनों को अधिक से अधिक मदद पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्टाफ को समझाइश दी कि यहां आने वाले मरीजों की हर संभव मदद करें। उन्हें यहां आने के बाद इलाज के लिए भटकना न पड़े। कैजुअल्टी के बाद डॉ राहुल मिश्रा सीधे सर्जरी आईसीयू पहुंचे। सर्जरी विभाग पहुंच कर आईसीयू का निरीक्षण किया। मरीजों से मुलाकात की। मरीजों की जानकारी पहले डॉक्टरों से ली। इसके बाद मरीजों से खुद चर्चा कर इलाज की व्यवस्थाएं पूरी। डॉक्टरों केा बेहतर उपचार पहुंचाने के निर्देश दिए। आईसीयू में दीवार पर सीपेज देखने के बाद डॉ राहुल मिश्रा ने तुरंत सीवेज दूर करने के निर्देश दिए। यहां से वह सीधे स्टोर पहुंचे और दवाइयों के स्टॉक आदि की जानकारी ली। वार्ड और आईसीयू में पुराने बेड देखकर डॉ राहुल मिश्रा भड़क गए। उन्होंने नर्सिंग इंचार्ज को तुरंत खराब और बेकार बेड को बाहर करने के लिए कहा। साथ ही कहा कि इनकी जगह पर नए बेड मरीजों के लिए लगाए जाएं। एयर कंडीशनर और कूलर बंद थे। कई पंखे भी नहीं चल रहे थे। गर्मी को देखते हुए उन्होंने ठेकेदार को भी फोन पर तुरंत सभी बंद एसी, कूलर को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान डॉ राहुल मिश्रा के साथ अस्पताल प्रबंधक रवि सिंह, एजाइल के कार्यकारी प्रबंधक पीयूष शुक्ला, प्रशांत पाण्डेय व  अन्य स्टाफ मौजूद रहा।