तांत्रिक निकला शैतान, भूत उतारने की आड़ में युवती को बनाया हवस का शिकार
एक युवती पर भूत प्रेत का साया होने की शक में परिजनों ने तांत्रिक का सहारा लेने की सोची। झांडफूंक के लिए तांत्रिक को बुलाया गया। तांत्रिक ने झांडफूंक की आड़ में युवती के साथ ही गलत कांड कर दिया। युवती को हवस का शिकार बना डाला। युवती ने इसकी शिकायत थाना में दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है।

सोहागी थाना का मामला, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
रीवा। सोहागी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक तांत्रिक ने झाडफ़ूंक के बहाने एक युवती को हवस का शिकार बनाया। घटना गुरुवार रात की बताई जा रही है। शुक्रवार को पीडि़ता ने अपने परिजनों के साथ मामले की शिकायत सोहागी थाना में दर्ज करवाई। पुलिस ने युवती का मेडिकल परीक्षण करवाने के बाद आरोपी तांत्रिक के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर उसकी तलाश शुरू की जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से आरोपी को जेल भेजा गया है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक सोहागी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवती भूत प्रेत बाधा से परेशान थी, जिसके बाद परिजनों के द्वारा एक तांत्रिक से संपर्क कराया गया था। इसके पूर्व उसके निजी स्थान पर बने चौरा में भी युवती को लेकर परिजन गए थे। बताया गया कि गुरुवार की रात युवती की अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद तांत्रिक को उसके घर बुलाया गया, इस दौरान बंद कमरे में तांत्रिक झाडफ़ूक के बहाने युवती को अपनी हवस का शिकार बनाकर मौके से फरार हो गया। जब पीडि़त युवती ने इस संबंध में परिजनों को जानकारी दी तो वो अगली सुबह घटना की शिकायत लेकर सोहागी थाना पहुंचे। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी तांत्रिक समर उर्फ समरेंद्र सिंह पिता छेदी लाल 30 वर्ष को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से आरोपी को जेल भेजा गया है।