पानी की बोतल में शराब लेकर आता था शिक्षक, जांच के बाद डीईओ ने किया निलंबित

प्राथमिक कन्या शाला बोदाबाग में पदस्थ सहायक शिक्षक पानी की बोतल में शराब लेकर स्कूल आता था। इस बात का खुलासा बीआरसीसी की जांच में हुआ। जांच प्रतिवेदन और सीईओ के अनुमोदन के बाद शिक्षक को जिला शिक्षा अधिकारी ने निलंबित कर दिया है।

पानी की बोतल में शराब लेकर आता था शिक्षक, जांच के बाद डीईओ ने किया निलंबित

रीवा। ज्ञात हो कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मार्तंड स्कूल क्रमांक 2 अंतर्गत प्राथमिक कन्या शाला बोदाबाग में पदस्थ सहायक शिक्षक रमाकांत वर्मा का एक वीडियो शोसल मीडिया में वायरल हुआ था। वीडियो में सहायक शिक्षक शराब के नशे में मदमस्त नजर आ रहे थे। वह नशे में इतने बेहोश थे कि उन्हें किसी चीज का होश ही नहीं था। वह क्लास रूम में टाट फट्टी पर ही अर्धनग्न हालत में लोटते रहे। वीडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर और डीईओ ने मामले को संज्ञान में लिया। डीईओ ने बीआरसीसी को जांच की जिम्मेदारी दी। जांच रिपोर्ट बीआरसीसी ने प्रस्तुत की। इसके बाद संकुल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक दो अंतर्गत प्राथमिक कन्या शाला बोदाबाग में पदस्थ सहायक शिक्षक रमाकांत वर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। जांच में वायरल वीडियो और खबर में सत्यता पाए जाने पर सीईओ जिला पंचायत के अनुमोदन पर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा वर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। श्री वर्मा विद्यालय में भी अक्सर नशे में रहते हैं तथा संस्था एवं पठन-पाठन से संबंधित कोई कार्य नहीं करते हैं। वर्मा का निलंबन अवधि में मुख्यालय बीईओ कार्यालय गंगेव निर्धारित किया गया है।
-------
बीआरसीसी ने बताया अक्सर पीकर आते हैं
विकासखंड स्रोत समन्वयक को जांच की जिम्मेदारी दी गई थी। उन्होंने अपने पत्र क्रमंाक 3373 में डीईओ को अवगत कराया कि रमाकांत वर्मा सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक कन्या बोदाबाग संकुल मार्तण्ड स्कूल क्रमांक 2 संस्था में अक्सर शराब पीकर आते हैं। पानी के बोलों में पानी की जगह शराब लेकर आते हैं। संस्था में ही बैठकर शराब पीते हैं। संस्था एवं पठन पाठन से संबंधित कोई कार्य नहीं करते। इसकी पुष्टि होने पर मप्र सिविल सेवा नियम 1966 के नियम 9(1) क में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए रमाकांत वर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।