तत्कालीन गढ़ थाना प्रभारी और उनकी टीम दुष्कर्म के मामले में घिरे, महिला ने एसपी से की शिकायत
एक महिला ने मंगलवार को एसपी से शिकायत कर हड़कंप मचा दिया। महिला ने तत्कालीन गढ़ थाना और वर्तमान में समान थाना के प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मियों पर दुष्कर्म का आरोप लगा कर सनसनी फैला दी है। पुलिस अधीक्षक से लिखित शिकायत की है। जांच कर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस अधीक्षक ने मामले को प्रथम दृष्टया संदेहास्पद बताया है। हालांकि पूरे मामले की जांच के बाद ही सच सामने आएगा।
अधीक्षक से महिला ने की शिकायत
रीवा। गढ़ थाना क्षेत्र के टिकुरी गांव से आई महिला सुमन साकेत पति छोटे लाल साकेत ने तत्कालीन गढ़ थाना प्रभारी विकास कपीस व ओमप्रकाश सिंह पर गंभीर आरोप लगाए है। महिला ने पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिकायती आवेदन में बताया कि उसके परिवार के पति, जेठ सहित लोगों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस उन्हे थाना ले गई, जिसके बाद देर रात थाना प्रभारी सहित पुलिस बल उनके घर पहुंचा और घर की तलाशी लेने के बहाने जबरन घर के अंदर प्रेवेश किए जहां थाना प्रभारी सहित एक ने उनकी लड़की के साथ दुष्कर्म की वारदात की। पीडि़ता ने बताया कि घटना 12 जून की है, लेकिन लोक लाज की डर से वह शिकायत नहीं करवा सकी। जब उसके परिवार के लोग जमानत पर बाहर आए उनसे उसने पूरी आप बीती बताई तो शिकायत पुलिस अधीक्षक से की। हालांकि थाना प्रभारी ने पूरे आरोप को निराधार बताया है, बताया गया कि आरोपियों ने पुलिस टीम पर हमला किया था, जिसके बाद आसपास की थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन आरोपियों को पकड़ा था, एक आरोपी अब भी प्रकरण में जेल में है और उसकी जमानत निरस्त हो गई है, जिसके चलते महिला ने निराधार आरोप लगाए है, फिलहाल महिला की शिकायत के बाद पुलिस अधीक्षक ने पूरे मामले में जांच के निर्देश दिए है।