पुलिसवाले को ही चोरों ने नहीं छोड़ा, 10 लाख से अधिक का कर दिया माल पार

चोरों के आगे पुलिस पस्त है। चोर बेखौफ हो गए हैं। उनके आगे पुलिस तक बेबश हो गई है। आमपब्लित तो ठीक थी। अब चोर पुलिसवालों को भी नहीं छोड़ रहे हैं। चोरों ने रिटायर्ड पुलिसकर्मी के घर में चोरी की बड़ी वारदात कर दी। पुलिसकर्मी परिवार के साथ नागपुर गये थे, तभी सूने आवास में चोरी हो गई है। दस लाख से अधिक के आभूषण व नकदी चोरी हुई है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी।

पुलिसवाले को ही चोरों ने नहीं छोड़ा, 10 लाख से अधिक का कर दिया माल पार
file photo

नागपुर इलाज कराने गया था पीडि़त परिवार
रीवा। जानकारी के अनुसार फरियादी छत्रपाल तिवारी पुत्र रामसलोने तिवारी 80 वर्ष निवासी पलिया दुबान पुलिस विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी है। पत्नी का इलाज कराने नागपुर गए थे। घर लौटे तो चोरी का पता चला। पूरा घर चोरों ने साफ कर दिया। पीडि़त ने लौर थाना पहुंच कर एफआईआर में लिखाया है  पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दिया है। पीडि़त के अनुसार बदमाशों ने हीरे की अंगूठी, बघउआ कंगन, पायल 5, मनचली लॉकेट 14, 2 चेन बच्चों के, 5 सोने की अगूठी, दो जोधा अगूठी, दो लंबे मंगलसूत्र, चौरासी 2, छड़ा 4 और कुछ चांदी के सिक्के, पत्नी के जेवर, एलईडी टीवी और अन्य समान पार कर दिया है।
गेट बंद था, अंदर सब साफ
पीडि़त ने बताया कि 25 सितंबर को जब वह अपने घर पहुंचे तो मेन गेट सुरक्षित था। लेकिन जब भीतर गये तो वहां सारा सामान बिखरा पड़ा था। ऐसे में उनके होश उड़ गये। ऑलमारी व पेटियों को देखा तो उसमें रखे जेवरात गायब थे। बदमाश बड़े ही चालाकी से चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गये।
25 दिन बाद लौटे गांव
पीडि़त ने बताया कि वह अपनी पत्नी का इलाज कराने 31 अगस्त को नागपुर गये थे। वहां  अपनी बेटी के घर रुक गये थे। करीब 25 दिनों तक चले इलाज में जब पत्नी पूरी तरह से स्वस्थ्य हो गई तो वह 25 सितंबर को गांव पहुंचे। इस बीच बदमाशों ने घर में चोरी की घटना को अंजाम दे चुके थे।