चोरों ने ऐसा किया कांड कि जान कर रह जाएंगे हैरान, इतनी लहसुन चुरा ली कि सब हो गए परेशान

बाजार में आसमान छूते लहसुन के भाव का चोर मंडली भी फायदा उठाते हुये लहसुन चोरी की वारदात को अंजाम दे रही है। करहिया स्थित सब्जी मंडी से लहसुन चोरी का मामला प्रकाश में आया है।

चोरों ने ऐसा किया कांड कि जान कर रह जाएंगे हैरान, इतनी लहसुन चुरा ली कि सब हो गए परेशान
File photo

रीवा। बताया गया कि मंडी से दो दिन के भीतर तकरीबन 50 हजार कीमत की 5 बोरी लहसुन चोरी हुई है, हालांकि मामले की शिकायत व्यापारियों द्वारा थाने में दर्ज नहीं कराई गई है। विदित हो कि मंडी में सीसीटीवी कैमरा होने के बावजूद चोरी की घटनाएं हो रही है लेकिन मंडी प्रबंधन कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है, जिसके चलते अब पीडि़त व्यापारी पुलिस थाने में शिकायत करने की बात कर रहे है। घटना के संबंध में व्यापारी नीरज पासी नें बताया कि बीते दो दिनों के भीतर मंडी के अंदर से 5 बोरी लहसुन चोरी हो चुकी है। उनके द्वारा बताया गया कि इस समय लहसुन की कीमत 150 रूपए किलो है जिसके चलते  चोर मंडी से लहसुन चोरी कर दूसरी जगहों पर बेंच रहे हैं जिससे परेशान है। चोरी की घटना की शिकायत उनके द्वारा  मंडी प्रबंधन से भी की गई लेकिन चोरी की घटनाओं को रोकने पर्याप्त इंतजाम नहीं किए जा रहे जिससे चोरो के हौसले बुलंद हैं और वह रोजाना इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। पीडि़त व्यापारियों नें मंडी के बाहर लगे कुछ  कुछ फुटेज जुटाए हैं जिसमें बाइक सवार वारदात को अंजाम देते दिखाई पड़ रहे हैं।