गाड़ियों में लगा था नेताओं और अधिकारियों के पद का रसूख, पुलिस ने उतरवा लिया

गाडिय़ों में ही दबंगों का रसूख नंबर प्लेट पर चढ़ा था। आचार संहिता लगी तो सारा रसूख पुलिस, परिवहन और आबकारी विभाग ने उतार दिया। नेताओं ने नंबर प्लेट की जगह पद और पॉवर लिखा रखा था। पुलिस ने सारा रसूख उतार कर जब्त कर लिया। चालान काटा वह अलग।

गाड़ियों में लगा था नेताओं और अधिकारियों के पद का रसूख, पुलिस ने उतरवा लिया

REWA.गाडिय़ों में नंबर प्लेट की जगह नेता, अधिकारी पद नाम लिखवाकर रसूख झाड़ते फिरते थे। गाडिय़ों में हूटर लगाकर चलते थे। नियमों की धज्जियां उड़ा रहे थे। इसी के दम पर अधिकारियों और पुलिस वालों पर धौंस झाड़ते थे। आचार संहिता लगी तो इनका सारा रसूख पुलिस, यातायात और परिवहन विभाग ने उतारना शुरू कर दिया है। नेता, अधिकारी और रसूखदार इनके सामने गिड़गिड़ाते नजर आ रहे हैं। अब कोई भी पद नाम और पॉवर काम नहीं आ रहा है। सब नियम में चलने को मजबूर हैं। सड़कों पर चलना है तो यह सारा रसूख घरों में छोड़कर निकलना पड़ेगा यह प्रशासन और पुलिस ने बता दिया है। पुलिस ने ऐसे कई वाहनों को पकड़ा। उन्हें घंटो गाडिय़ां छुड़वााने के लिए खड़ा रहना पड़ा। जोर आजमाइश भी की लेकिन सब फेल हो गया। जुर्माना की राशि अदा करने के बाद ही छूट पाए।


जगह जगह चला चेकिंग अभियान
प्रदेश में विधानसभा निर्वाचन के चलते कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रीवा के आदेशानुसार परिवहन विभाग एवं आबकारी विभाग की टीम के द्वारा वाहनों के विरुद्ध संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया। जांच के दौरान ऐसे वाहन जिन पर नंबर प्लेट के स्थान पर पदनाम की पट्टियां एवं किसी भी पार्टी या दल का नाम लिखा पाया गया  उन पर चालानी कार्रवाई की गई। इसके अलावा हूटर, सर्च लाइट, काली फिल्म एवं नंबर प्लेट के विरुद्ध विशेष जांच की गई। जांच के दौरान दो वाहनों से हूटर एवं तीन वाहनों से 6 सर्च लाइट,12 वाहनो से पदनाम के बोर्ड जप्त किए गये। इसके अलावा संयुक्त टीम के द्वारा सभी वाहनों को अंदर से भी जांचा गया। इसी दौरान इंदौर से पंजीकृत वाहन से काफी मात्रा में कपड़े जप्त किए गए। जिनकी जांच करने पर संबंधित व्यापारी के द्वारा कपड़ों का जीएसटी सहित बिल प्रस्तुत किया गया। इसके पश्चात उन्हे जाने दिया गया। परिवहन विभाग का यह जांच अभियान सिविल लाइन थाने के सामने, पीटीएस चौक, रीवा एवं चोरहटा बाईपास, परिवहन चेकपोस्ट चाकघाट एवं परिवहन चेकपोस्ट हनुमना पर एक साथ चलाया गया। चेकिंग के दौरान अन्य प्रदेश से या अन्य जिलों से आने वाले वाहनों की विशेष जांच की गई। संयुक्त जांच अभियान में आरटीओ मनीष त्रिपाठी, असिस्टेंट एक्साइज कमिश्नर अनिल जैन, परिवहन चेक पोस्ट प्रभारी चाकघाट आरबी सिंह, परिवहन चेक पोस्ट हनुमान प्रभारी रवि मिश्र एवं आबकारी उप निरीक्षक अभिमन्यु पाठक, शबनम बेगम, मनोज कुमार बेलवंशी, अभिषेक त्रिपाठी,आशीष शुक्ला एवं परिवहन विभाग के अन्य कर्मचारी शामिल रहे। संयुक्त टीम ने जांच अभियान के दौरान 27 वाहनों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई करते हुये 65 हजार 700 रुपए का जुमार्ना भी वसूल किया।