इंतजार खत्म, 10 करोड़ का स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स तैयार, 23 को खुल जाएंगे इसके द्वार

रीवा स्पोर्ट्स हब बनने की राह का पहला पड़ाव पार करने जा रहा है। नया स्पोर्ट्स कवर्ड काम्प्लेक्स बन कर तैयार हो गया है। 10 करोड़ की लागत से बने रीवा के स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स को मप्र का कोई भी जिला टक्कर नहीं दे पाएगा। यह पूरी तरह से कवर्ड काम्प्लेक्स है। 23 जुलाई को इसे रीवावासियों के लिए खोल दिया जाएगा। बुधवार को रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ला ने पत्रवार्ता में इसका एलान भी कर दिया है।

इंतजार खत्म, 10 करोड़ का स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स तैयार, 23 को खुल जाएंगे इसके द्वार
sports complex rewa


सिंगल इंट्री में ही मिलेेंगे सभी खेल के कोर्ट और रनिंग ट्रैक, फुटबाल मैदान
रीवा। ज्ञात हो कि रीवा इंन्फ्रास्ट्रक्चर के मामले में तेजी से आगे बढ़ रहा है। बढ़ से बढ़े शहरों को कहीं पीछे छोड़ दिया है। स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स के लिए भी अब यह शहर प्रदेश में नाम कमाएगा। 10 करोड़ की लागत से आईटीआई की जमीन पर विशालकाय स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स बन कर तैयार हो रहा है। फुटबाल मैदान ,रनिंग ट्रैक का काम पूरा हो चुका है। बिल्डिंग का काम भी लगभग हो चुका है। कुछ अतिरिक्त कार्यों के कारण ही इसमें देरी हो रही है। यह भी अप्रैल के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा। इस स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स के तैयार होने से आसपास के जिलें खेल सुविधाओं के मामले में रीवा से जरूर पीछे हो जाएंगे। रीवा में बन कर तैयार हुआ स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स जैसा कहीं भी स्टेडियम मौजूद नहीं है। यह पूरी तरह से कवर्ड काम्प्लेक्स है। हाईटेक और नई खेल विधाओं के हिसाब से तैयार हुआ है।
यह सब होगा
रीवा में बन कर तैयार हो रहे कवर्ड स्पोटर््स काम्प्लेक्स में कई सारी खेल सुविधाएं होंगी। इसमें 400 मीटर का एथलेटिक ट्रैक बन कर तैयार है। फुटबाल का भी मैदान है। इसके अलावा मार्सल आर्ट, टेबिल टेनिस कोर्ट, बैडमिंटन कोर्ट जैसी सुविधाएं भी यहां मिलेगी। एक ही प्रवेश द्वार में कवर्ड कैम्पस में सारी खेलकूद की गतिविधियां यहां संभव हो पाएंगी। रीवा में बन रहे कवर्ड स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स को अंतरराज्यीय स्तर का बनाया जा रहा है। यहां पर जिला स्तर से लेकर संभाग और राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी। स्पोर्ट्स हब बनने की राह में यह स्टेडियम मील का पत्थर साबित होगा। इसकी भव्यता दूर से ही देखते बनती है।
फुटबाल प्रतियोगिता से होगी शुरुआत
स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स की शुरुआत 23 जुलाई को निर्धारित की गई है। इस दिन यह रीवा वासियों के लिए ओपन कर दिया जाएगा। इसकी शुरुआत फुटबाल प्रतियोगिता से करने की तैयारी हे। प्रतियोगिता के शुभारंभ के साथ ही यह काम्प्लेक्स भी खिलाडिय़ों को समर्पित कर दिया जाएगा। बुधवार को स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के शुभारंभ को लेकर रीवा के विधायक राजेंद्र शुक्ला ने पत्र वार्ता का आयोजन किया। उन्होंने 23 जुलाई की तिथि को इसके लिए फिक्स कर दिया है। संभव है कि इसका शुभारंभ प्रभारी मंत्री रीवा की मौजूदगी में होगा
मार्च में पूरा होना था काम
वैसे तो स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स के निर्माण की डेड लाइन खत्म हो गई है। पीआईयू इसके निर्माण की एजेंसी है। शासन से मिला बजट 10 करोड़ रुपए खत्म हो गया है। मार्च में इसे पूरा हो जाना था लेकिन कुछ अतिरिक्त कार्य स्थानीय विधायक के निर्देशन पर हो रहा है। इसके लिए डीएमएफ मद से राशि उपलब्ध कराई गई है। यही वजह है कि काम बढ़ गया है। अप्रैल के अंत तक यह पूरी तरह से तैयार हो जाएगा।