स्कूल टॉपरों का इंतजार खत्म, रीवा के इतने छात्रों को मिलने वाली है ई-स्कूटी की सौगात, खाते में आएगी राशि
12वीं में स्कूल में टॉप करने वाले छात्रों को लंबे इंतजार के बाद ईस्कूटी मिलने वाली है। रीवा जिला से 242 छात्रों को इसकी सौगात मिलेगी। बुधवार को भोपाल में कार्यक्रम के दौरान ई स्कूटी का वितरण किया जाएगा।
भोपाल में आयोजित कार्यक्रम से ई स्कूटी की राशि का किया जाएगा वितरण
स्कूलों में प्राचार्य देंगे प्रमाण पत्र, एक सप्ताह में कार्रवाई पूरी करनी होगी
रीवा। ज्ञात हो कि बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने नि:शुल्क स्कूटी वितरण की योजना शुरू की थी। इस योजना के तहत स्कूल में टॉप करने वाले छात्र को स्कूटी मप्र सरकार देती है। शैक्षणिक सत्र 2023-24 में टॉप करने वाले छात्रों को भी स्कूटी का इंतजार था। शैक्षणिक सत्र खत्म होने वाला था लेकिन छात्रों को स्कूटी नहीं मिल पाई थी। सीएम ने हाल ही में जापान से लौटने के बाद टॉपर छात्रों को ई स्कूटी वितरण का फैसला किया। आनन फानन में सभी छात्रों की जानकारी जिलों से मांगी गई। मंगलवार को दो बजे तक जिला स्तर पर स्कूल के टॉपरों की लिस्ट तैयार की गई और भोपाल भेज दी गई है। बुधवार को राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। सुबह 11 बजे ई स्कूटी के वितरण का लाइव प्रसारण भी किया जाएग। इस कार्यक्रम के दौरान ई स्कूटी का वितरण किया जाएगा। वहीं स्कूल स्तर पर प्राचार्य पात्र छात्र छात्राओं को पात्रता प्रमाण पत्र का वितरण करेंगे।
90 हजार से 1.20 लाख तक की स्कूटी खरीद सकेंगे
इस मर्तबा टॉप करने वाले स्कूलों के छात्रों को ई स्कूटी की राशि उनके खाते में दी जाएगी। छात्र90 हजार से 1 लाख 20 हजार तक की ई स्कूटी खरीद सकेंगे। इसके लिए उन्हें शो रूम से कोटेशन जमा करना होगा। इसके बाद ही उनके खाते में उतनी राशि शासन स्तर से भेजी जाएगी। इस राशि से छात्र स्कूटी खरीद सकेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी को विद्यार्थियों की ई स्कूटी के रजिस्ट्रेशन के लिए राशि जारी कर दी गई है। शेष राशि छात्रों के खाते में भेजी जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी को विद्यार्थियों से प्राप्त कोटेशन अनुसार राशि जारी कर सभी कार्यवाही 7 दिन में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।
रीवा में 141 स्कूलों के 242 छात्र चयनित
स्कूल में 12वीं में टॉप करने वाले 141 स्कूलों के 242 छात्रों को ई स्कूटी के लिए चयनित किया गया है। इसमें 118 छात्र और 124 छात्राएं शामिल हैं। इस योजना में यदि कोई स्कूल गल्र्स स्कूल हैं तो वहां से एक छात्रा और कोई ब्वायज है तो वहां से एक छात्र को इस योजना में चुना जाएगा। यदि कोएड स्कूल है तो छात्र और छात्रा दानों को नाम चयनित किया जाएगा।