विंध्य वासियों का इंतजार खत्म, अब आसमान में उडऩे की बारी है जानिए कब शुरू हो रही हवाई सेवा

विंध्य के लोगों का लंबा इंतजार खत्म हुआ। गुरुवार से रीवा एयरपोर्ट का शुभारंभ होने जा रहा है। हवा सेवा भी श्ुारू हो रही है। सीएम हवाई सेवा का शुभारंभ करेंगे। पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा के तहत इसकी शुरुआत की जा रही है। प्रमुख सचिव पर्यटन एवं प्रबंधन ने इस हवाई सेवा की शुरुआत को लेकर रीवा कलेक्टर को पत्र जारी कर सूचित किया है।

विंध्य वासियों का इंतजार खत्म, अब आसमान में उडऩे की बारी है जानिए कब शुरू हो रही हवाई सेवा

पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा का शुभारंभ 13 को सीएम करेंगे
8 शहरों को एयर कनेक्टिविटी से जोड़ा जाएगा
रीवा। भोपाल से निकलने वाली फ्लाइट जबलपुर होते हुए गुरुवार को रीवा पहुंचेगी। फिर ौर रीवा से सिंगरौली जाएगी। सिंगरौली से फिर इसी फ्लाइट को वापस रीवा और रीवा से जबलपुर,  जबलपुर से फिर भोपाल भेजा जाएगा। आपको बता दें कि रीवा जिले के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है। फिलहाल रीवा से राज्य के अंदर के अन्य जिलों के लिए फ्लाइट का सफर शुरू किया जाएगा। प्रमुख सचिव पर्यटन एवं प्रबंध संचालक एमपी टूरिज्म बोर्ड ने इस सम्बन्ध में कलेक्टर रीवा को पत्र लिख कहा है कि पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा का संचालन प्रारंभ किया जा रहा है। रीवा आ रही फ्लाइट के पैसेंजर का स्वागत एवं सिंगरौली से रीवा जाने वाली फ्लाइट के पैसेंजर्स को बोर्डिंग पास प्रदान किया जाएगा।
गुरुवार को एयरक्राफ्ट का शेड्यूल निम्नानुसार है
प्रात: 7.45 पर भोपाल से जबलपुर प्रात 9.15
प्रात: 9.45 पर जबलपुर से रीवा प्रात 11.15
प्रात: 11.30 पर रीवा से सिंगरोली दोपहर 12.00
दोपहर 12.15 पर सिंगरोली से रीवा दोपहर 12.45
• दोपहर: 1.15 पर रीवा से जबलपुर दोपहर 2.35
• दोपहर 2.45 पर जबलपुर से भोपाल शाम 4.15
-------------------
पीपीपी के तहत सेवा का किया जा रहा शुभारंभ
प्रदेश में सार्वजनिक निजी भागीदारी के तहत निजी आपरेटर मेसर्स जेट सर्व एविएशन के सहयोग से पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा का राज्य के भीतर संचालन किया जा रहा है। प्रारंभिक तैयार पर इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा, सिंगरौली, खजुराहों और उज्जैन शहरों को वायु सेवा से जोड़ा जाएगा।