माध्यमिक शिक्षकों की क्रमोन्नति का रास्ता साफ, जेडी ने जारी कर दिया यह आदेश
प्राथमिक शिक्षकों के बाद अब माध्यमिक शिक्षकों के क्रमोन्नति का रास्ता साफ हो गया है। क्रमोन्नति आदेश को लेकर ही मामला फंसा हुआ था। शासन से आदेश मिलने के बाद अब स्थितियां स्पष्ट हो गई हैं। जेडी लोक शिक्षण संचालनालय क्रमोन्नति आदेश जारी करेंगे। क्रमोन्नति का लाभ रीवा संभाग के 3 हजार से अधिक शिक्षकों को मिलेगा।
दो दिन में सभी जिलों से मांगी क्रमोन्नति का प्रस्ताव और शिक्षकों की गोपनीय चरित्रावली
रीवा। ज्ञात हो कि लंबे इंतजार के बाद 12, 24 और 30 वर्ष की सेवा अवधि पूरी करने वाले शिक्षकों को क्रमोन्नति का तोहफा स्कूल शिक्षा विभाग दे रहा है। प्राथमिक शिक्षकों का क्रमोन्नति आदेश जारी किया जा चुका है। माध्यमिक शिक्षकों के क्रमोन्नति आदेश में पेच फंसा हुआ था। किसके हस्ताक्षर से क्रमोन्नति आदेश जारी होना है। यह तय नहीं हो पा रहा था। शासन से मार्गदर्शन मांगा गया था। शासन से स्थिति स्पष्ट होने के बाद अब जेडी लोक शिक्षण रीवा ने 6 जिलों के जिला शिक्षा अधिकारी, पीजीबीटी प्राचार्य रीवा, डाइट प्राचार्य और डीपीसी से शिक्षकों की 5 वर्षों की गोपनीय चरित्रावली सहित प्रथम, द्वितीय और तृतीय क्रमोन्नति का प्रस्ताव मांगा गया है। एक सप्ताह के अंदर माध्यमिक शिक्षकों के क्रमोन्नति आदेश जारी करने का लक्ष्य रखा गया है। प्राथमिक शिक्षकों को भव्य कार्यक्रम आयोजित कर डिप्टी सीएम के हाथों क्रमोन्नति आदेश जारी किया गया। इसके बाद अब माध्यमिक शिक्षकों को भी बड़ी सौगात देने की तैयारी चल रही है।
रीवा के शिक्षकों की लिस्ट तैयार
माध्यमिक शिक्षकों के क्रमोन्नति की सारी तैयारी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय ने पूरी कर ली है। रीवा से करीब 1200 से अधिक शिक्षकों को क्रमोन्नति का लाभ मिलना है। शासन से आदेश का इंतजार था। आदेश मिलते ही अब सारी जानकारी जेडी कार्यालय को उपलब्ध करा दी जाएगी। इसके अलावा अन्य जिलों से भी जानकारी तलब की गई है।