सस्ता सिलेंडर मिलने का रास्ता साफ, 450 में भरेगा सिलेंडर सिर्फ यह होंगे पात्र

सरकार ने वायदा पूरा किया। सस्ता सिलेंडर का रास्ता साफ हो गया है। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संस्थान विभाग नेसभी पेट्रोलियम कंपनियों को पत्र जारी कर सितंबर महीने से ही इसका लाभ देने के निर्देश दे दिए हैं। हालांकि उपभोक्ताओं को 450 से ज्यादा लगने वाली राशि सब्सिडी के रूप में उनके खाते में भेजी जाएगी। इस योजना के पात्रों को भी लिस्टेड कर दिया गया है। सभी को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

सस्ता सिलेंडर मिलने का रास्ता साफ, 450 में भरेगा सिलेंडर सिर्फ यह होंगे पात्र

रीवा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पहले सावन से 450 रुपए में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने की बात कही थी। बाद में सालभर इसी कीमत में सिलेंडर रिफिल कराने की घोषणा की। इस घोषणा को अमल में ला दिया गया है। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग मंत्रालय ने सभी कलेक्टर, पेट्रोलियम कार्पोरेशन, स्टेट इलेक्ट्रानिक डवलमेंट कार्पोरेशन को पत्र जारी कर दिया है। पत्र में कहा गया है कि राज्य शासन ने ने निर्णय लिया है कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के सभी एलपीजी गैस कनेक्शनधारी उपभोक्ताओं और गैर पीएमयूवाय श्रेणी में एमएमएलबीवाय में पंजीकृत ऐसी लाड़ली बहनें जिनेक स्वयं के नाम से घरेलू गैस कनेक्शन है। उन्हें 1 सितंबर 2023 से गैस सिलेंडर 450 रुपए में उपलब्ध कराया जाएगा।
सिर्फ एक सिलेंडर पर मिलेगा अनुदान
पात्रताधारी उपभोक्ताओं को प्रतिमाह अधिकतम एक रिफिल पर अनुदान दिया जाएगा। पात्रताधारी उपभोक्ताओं को ऑयल कंपनी से रिफिल निर्धारित फुटकर विक्रय दर पर क्रय करना होगा। भारत सरकार ने प्रदत्त सभी अनुदान तथा राज्य सरकार द्वारा निर्धारित फुटकर विक्रय दर को कम करने पर शेष राशि राज्य अनुदान के रूप में पात्रताधारी उपभोक्ताओं के आधार लिंक खाते में यथा समय भेजी जाएगी।
पंजीयन कराना होगा
इस योजना का लाभ लेने के लिए पंजीयन कराना होगा। पात्र हितग्राहियों को पंजीयन के लिए गैस कनेक्शन कंज्यूमर नंबर एवं एलपीजी एवं एलपीजी कनेक्शन आईडी, मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का पंजीयन आईडी,  उपलब्ध कराना होगा। शासन की ओर से स्वत: पंजीकृत हितग्राहियों की जानकारी 25 सितंबर से पोर्टल पर जारी की जाएगी।
जुलाई में रिफिल कराने वालों को भी मिलेगी सब्सिडी
जारी आदेश में कहा गया है कि सब्सिडी के लिए पात्र हितग्राहियों का डाटा प्रतिमाह विभाग को ऑयल कंपनियां उपलब्ध कराएंगी। सब्सिडी की जो भी राशि होगी उसे सरकार ऑयल कंपनियों को भुगतान करेगी। ऑयल कंपनियां पात्र हितग्राहियों को सब्सिडी की राशि भेजेगी।  इतना ही नहीं सावन में यानि 4 जुलाई से 31 अगस्त तक गैस सिलेंडर रिफिल कराने वाले पात्र हितग्राहियों को भी अनुदान की राशि उनके खाते में भेजी जाएगी।