घर में पूरा परिवार बेच रहा था ब्राउन शुगर, पुलिस ने युवती को किया गिरफ्तार, पिता-पुत्र फरार
बैकुंठपुर पुलिस ने ब्राउन शुगर का अवैध कारोबार करने वाले एक घर में दबिश दी। पूरा परिवार ही इस अवैध कारोबार में लिप्त था। पुलिस ने दबिश देकर मौके से युवती को गिरफ्तार किया है। नगद राशि के साथ ही 146 ग्राम ब्राउन शुगर भी जब्त किया गया है। पकड़े गए युवती को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। वहीं पिता पुत्र की तलाश जारी है।
करीब 4.39 लाख रुपए की ब्राउन शुगर की गई जब्त
पिता हुआ फरार, अब तलाश में जुटी हुई है पुलिस
रीवा। बैकुंठपुर कस्बे में पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक घर में दबिश देकर लाखों रुपए की अवैध ब्राउन सुगर व नकदी जब्त की है। मौके से आरोपी बाप और बेटा फरार हो गए जबकि बेटी पुलिस के हाथ लगी है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। बैकुं ठपुर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घर में दबिश देकर 146 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक महिला को पकड़ा गया। जब्त ब्राउन सुगर की कीमत करीब 4 लाख 39 हजार 590 रूपए है, जबकि घर की तलाशी पर पुलिस ने 1 लाख 72 हजार 535 रुपये नकदी भी बरामद की है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात मुखबिर सूचना के बाद बैकुंठपुर नगर के वार्ड क्रमांक 5 में एक घर में दबिश दी गई जहां घर की तलाशी के दौरान 146 ग्राम ब्राउन सुगर सफ़ेद रंग का पाउॅडर बरामद कर मौके से आरोपिया सोनम तिवारी पिता अशोक तिवारी 19 को पकड़ा गया। जबकि पुलिस की भनक लगने के बाद आरोपी महिला का पिता व भाई मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर कार्रवाई की है।
ये आरोपी फरार
एसडीओपी सिरमौर उमेश प्रजापति ने बताया कि एक परिवार के भाई बहन व पिता मिलकर अवैध रूप से मादक पदार्थ ब्राउन सुगर का कारोबार कर रहे थे, सूचना के बाद पुलिस टीम ने आरोपी के घर में दबिश दी जहां महिला को गिरफ्तार किया गया है, जबकि उसका पिता अशोक तिवारी व बेटा शिवम तिवारी मौके से फरार हो गए जिनकी तलाश पुलिस टीम के द्वारा की जा रही है।