महिला ने उठाया ऐसा कदम की सुन कर रह जाएंगे दंगे, चार बच्चों के साथ कुएं में कूदी गई और खुद बच गई
परिवार के साथ आत्मघाती कदम उठाने के मामले बढ़ रहे हैं। लगातार मामूली पारिवारिक विवाद में मामूमों को भी मां बाप सजा देते हैं। उनकी या तो हत्या कर खुद को मौत के गले लगा रहे हैं या फिर आत्महत्या की कोशिश कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला मंदसौर जिला के ग्राम पीपल खेड़ी का सामने आया है। यहां एक महिला पति की प्रताडऩा से तंग आकर ऐसा कदम उठाया जिसने सब को विचलित कर दिया है। चार बच्चों के साथ महिला कुएं में कूद गई। ग्रामीणों ने महिला को बचा लिया लेकिन चारों की मौत हो गई।
पति की प्रताडऩा से तंग महिला ने उठाया आत्मघाती कदम
मंदसौर। मंदसौर जिले के ग्राम पीपलखेड़ी में पति की प्रताडऩा से तंग आकर एक महिला अपने चार बच्चों के साथ कुएं में कूद गई। इस घटना में चारों बच्चों की मौत हो गई, वहीं महिला को ग्रामीणों द्वारा बचा लिया गया। बताया जा रहा है कि महिला का पति उससे रोज लड़ाई-झगड़ा करता था, जिसके चलते महिला ने यह कदम उठाया है। घटना रविवार सुबह 6 बजे की बताई जा रही है। पुलिस ने बच्चों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए गरोठ के शासकीय अस्पताल भिजवाया। जानकारी के मुताबिक मंदसौर जिले के गरोठ तहसील के ग्राम पीपलखेड़ा निवासी सुगना बाई पति रोडू सिंह बंजारा (40) ने रोज-रोज के झगड़ों से परेशान होकर रविवार सुबह करीब 6 बजे गांव में बने कुएं में अपने चार बच्चों के साथ कूद गई। इस हादसे में चारों बच्चों बंटी (9), अनुष्का (7), मुस्कान (4) तथा कार्तिक (2) की मौत हो गई। वहीं महिला सुगना बाई को ग्रामीणों द्वारा जिंदा बचा लिया गया। उसने बताया कि मेरा पति रोडू सिंह आए दिन शराब पीकर मारपीट करता है। रात में भी शराब पीकर मुझे पीटा और मुझे और बच्चों को बारिश में घर से बाहर निकाल दिया।
भाई ने बताया कि जीजा आए दिन करता था मारपीट
महिला के भाई नागजीराम बंजारा ने बताया कि जीजा रोडू बंजारा शराब पीकर बहन से मारपीट करता है। दो-तीन बार गरोठ थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी। चार दिन पहले ही जीजा ने बच्चों के साथ मारपीट की थी, जिसके बाद डायल 100 को बुलाया था। पुलिस ने समझाइश दी थी। इसके बाद जीजा घर से कहीं चला गया था। शनिवार रात को लौटा और फिर बहन से मारपीट की। बहन ने फोन कर बताया कि जीजा उसे और बच्चों को घर में घुसने नहीं दे रहा है। हम लोग मरने जा रहे हैं
पति ने मारपीट कर घर से रात में बाहर निकाल दिया था
गरोठ एएसपी हेमलता कुरील ने बताया कि महिला सुगना बाई का पति रोडू सिंग बंजारा फेरी लगाकर कंबल बेचने का काम करता है। शनिवार रात भी महिला का पति शराब पीकर घर पहुंचा और सुगनाबाई के साथ मारपीट कर बच्चों सहित घर से बाहर निकाल दिया। सुगनाबाई रात में चारों बच्चों को लेकर आंगनवाड़ी केंद्र चली गई। जहां रात गुजारने के बाद सुबह बच्चों के साथ खेत पर पहुंची और बच्चों के साथ कुएं में छलांग लगा दी।