साल की शुरुआत ही रिश्वतखोरी से हुई, लोकायुक्त ने शिक्षा विभाग के बाबू को 5.90 लाख लेते किया ट्रैप
रिश्वतखोरी से सरकारी कर्मचारियों, अधिकारियों का मोह ही नहीं छूट रहा। साल के पहले दिन लोग अच्छे काम से शुरुआत करने की सोचते हैं लेकिन शिक्षा विभाग के कर्मचारी ने रिश्वत लेने से शुरुआत की। लोकायुक्त ने शिक्षाा विभाग के लिपिक को 5.90 लाख लेते ट्रैप किया है। लिपिक के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
रिटायर्ड शिक्षक का एरियर और अर्जित अवकाश की राशि के भुगतान के एवज में मांगी थी रिश्वत
50 फीसदी कमीशन अर्जित अवकाश की राशि पास कराने के लिए मांगी थी
रीवा। शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार चरम पर है। यहां लिपिकों के कालेकारनामें सामने ही आते रहते हैं। लिपिक शिक्षकों से उनके बिल या फिर रिटायर्ड शिक्षकों के उनके एरियर आदि के भुगतान के बदले मोटी रकम वसूलते हैं। लगातार लिपिक रिश्वत लेते भी ट्रैप हो रहे हैं। अब ताजा मामला फिर मऊगंज शिक्षा विभाग का सामने आया है। शिक्षा विभाग के बाबू को रिश्वत लेते रंगे हाथ ट्रैप किया। बाबू 50 हजार रुपए नकद व 5 लाख 40 हजार रुपए का चेक लेते पकड़ा गया है। लोकायुक्त ने फिलहाल मौके से आरोपी बाबू के कब्जे से रिश्वत में ली गई 50 हजार की नगदी समेत 5 लाख 40 हजार का चेक बरामद कर लिया है। कार्यवाही मऊगंज के जनपद शिक्षा केंद्र कार्यालय में की गई है।
6 लाख 20 हजार रुपए रिश्वत में मांगे थे
लोकायुक्त उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह ने बताया कि रिश्वत ले रहे बाबू राजाराम गुप्ता सहायक ग्रेड 3 को रंगे हाथ पकड़ा गया है। बताया गया कि सीएम राइज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मऊगंज में पदस्थ बाबू व जनपद शिक्षा केंद्र मऊगंज के प्रभारी लेखपाल राजाराम गुप्ता ने रिटायर्ड शिक्षक राम निहोर साकेत से एरियर्स एवं अर्जित अवकाश की राशि का भुगतान करने के लिए रिश्वत की डिमांड की थी, जिसकी शिकायत फरियादी राम निहोर साकेत ने लोकायुक्त से की थी। शिकायत के सत्यापन के बाद लोकायुक्त की 12 सदस्यीय टीम ने बुधवार की सुबह शिक्षा विभाग के बाबू राजाराम गुप्ता को 50 हजार रुपए कैश व 5 लाख 40 हजार का चेक बतौर रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक फरियादी रिटायर्ड शिक्षक राम निहोर साकेत निवासी वार्ड क्रमांक 7 चक्रभाटी मऊगंज ने शिक्षा विभाग के बाबू राजाराम गुप्ता के विरुद्ध रिश्वत मांगने की शिकायत लोकायुक्त कार्यालय रीवा संभाग में दर्ज कराई थी। फरियादी ने अपनी शिकायत में बताया था कि उसके एरियर्स एवं अर्जित अवकाश की राशि 12 लाख 70 हजार का भुगतान करने के लिए आरोपी बाबू राजाराम गुप्ता द्वारा 50 प्रतिशत की राशि रुपए करीब 6 लाख 20 हजार बतौर रिश्वत की मांग की जा रही है, तथा जमानत के तौर पर चेक व फोन पे के माध्यम से आरोपी द्वारा दिए गए बैंक खाते में 25 हजार तथा 5 हजार लेने के बाद उक्त शेष राशि की मांग की जा रही थी। उक्त शिकायत का सत्यापन कराए जाने के बाद शिकायत सही पाई गई, जिस पर लोकायुक्त टीम ने सुनियोजित कार्रवाई को अंजाम देते हुए जनपद शिक्षा केंद्र मऊगंज के प्रभारी लेखापाल व सीएम राइज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मऊगंज के बाबू को फरियादी रिटायर्ड शिक्षक से रिश्वत लेते रंगे हाथ ट्रैप कर लिया। आरोपी बाबू के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लोकायुक्त की टीम ने कार्रवाई की है।