सिर्फ 20 साल का था युवक पुलिस ने पकड़ा तो पास था यह घातक हथियार, मामला दर्ज

अवैध हथियारों की तस्करी और उपलब्धता आसान हो गई है। अब आसानी से अपराधियों तक हथियार पहुंच रहे हैं। अब चाकू कम और गोलियां ज्यादा चल रही हैं। कम उम्र के युवा भी इसे शौक बना रहे हैं। हथियार रखकर घूम रहे हैं। अमहिया पुलिस ने 20 साल के युवक को पकड़ तो उसके पास हथियार देखकर दंग रह गए। देशी पिस्टल जब्त की गई। मामला दर्ज किया गया है।

सिर्फ 20 साल का था युवक पुलिस ने पकड़ा तो पास था यह घातक हथियार, मामला दर्ज
file photo

अवैध हथियार रखने वाले 02 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
रीवा। थाना प्रभारी अमहिया उनि अरविंद राठौर को मुखबिर से दो युवकों के पास अवैध हथियार होने की सूचना मिली। हमराह स्टाफ के साथ पुलिस ने बताए अनुसार जगह पर दबिश दी। अवैध हथियार लहरा रहे आरोपी भरत स्वीपर पिता राजेश स्वीपर उम 21 साल निवासी रानीगंज को गिरफ्तार कर लिया है। कब्जे से लोहे का बका जब्त कर उसके विरूद्ध थाना अमहिया में 329/2023 धारा-25 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। वहीं दूसरी कार्रवाई में आरोपी विनीत सिंह बरगाही पिता जयशंकर सिंह उम्र 20 साल के कब्जे से अवैध देशी पिस्टल जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना अमहिया में अपराध क्रमांक 330/2023 धारा- 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
शराब के लिए बुजुर्ग को धमकाया था, अब जेल गया
10 जुलाई 2023 को फरियादी महेश प्रताप सिंह पिता इन्द्रबली सिंह उम्र 71 साल निवासी दुअरा थाना मडगंज जिला रीवा ने थाना में मौखिक शिकायत दर्ज कराई थी कि 09 जुलाई 23 को  करीब 8.30 बजे रात पत्नी कीर्ती लता सिंह उम्र 65 साल को आरोपी रघुवंश भूषण उर्फ आरबी सिंह पिता स्व. राघवेन्द्र प्रताप सिंह निवासी दुअरा ने धमकी दी थी। घर आकर शराब पीने के लिये पैसा मांगने पर पैसा न देने पर गाली गलौज कर मारपीट की थी।  जान से मारने की धमकी दी थी। आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 487/23 धारा 327,294, 323, 506 ताहि का अपराध कायम कर विवेचना में लिया था। घटना दिनांक से आरोपी लगातार फरार था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सोमवार को बस स्टैण्ड मउगंज से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। न्यायालय में पेश किया गया। जहां से जेल वारंट होने से उप जेल मउगंज भेज दिया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी आईपीएस अंकित सोनी, उप निरीक्षक नगेन्द्र यादव, सउनि नरेन्द्र मिश्रा प्रधान आरक्षक 561 रामकुमार भास्कर, आरक्षक 777 नीलेश सिंह, आरक्षक 1168 विवेक यादव, आरक्षक 71 पवन मैंडा ग्राम रक्षा समित बृजराज सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।