घर के बाहर टहल रहा था युवक और तभी मौत बन कर आ गई तेज रफ्तार बाइक

घर के बाहर भी लोग सुरक्षित नहीं है। सड़कों पर तेज रफ्तार वाहन तो जान ले ही रहे हैं। घरों के बाहर भी यह वाहन लोगों की मौत हो कारण बन रहे है। एक युवक घर के बाहर टहल रहा था तभी तेज रफ्तार बाइक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। युवक की मौत हो गई। वहीं बाइक सवार बच गए। एक लापरवही ने घर के जवान बेटे को लील लिया।

घर के बाहर टहल रहा था युवक और तभी मौत बन कर आ गई तेज रफ्तार बाइक
File photo

मऊगंज जिला अंतर्गत लौर थाना की घटना
रीवा ।  मऊगंज जिले के लौर थाना क्षेत्र अंतर्गत घर के बाहर पैदल टहल रहे युवक की बाइक की ठोकर से मौत हो गई। तेज रफ्तार बाइक सवारों ने युवक को अपनी चपेट में ले लिया। घटना में बाइक सवारों को भी चोट पहुंची है। बताया गया कि जरा से लापरवाही से एक परिवार के नौजवान बेटे की जान चली गई। घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक अचानक हुए इस हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो बाइक में 3 लोग सवार थे और वह नशे की हालत में थे जिसकी वजह से हुए हादसे ने युवक की जान ले ली। दरअसल यह हादसा मऊगंज जिले के लौर थाना क्षेत्र के जुड़मनिया गांव के समीप हुआ। घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम जुर्मानिया निवासी अंशुल द्विवेदी बीती शाम अपने घर के बाहर टहल रहा था, तभी तेज रफ्तार बाइक ने उसे अपने चपेट में ले लिया। बाइक की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हुए  अंशुल द्विवेदी की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई। बताया गया कि घटना मेंं घायल हुए बाइक सवारों को  निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। मामले की जानकारी के बाद लौर पुलिस मर्ग कायम कर पूरी घटना की जांच में लगी हुई है।