गहने और बर्तन साफ करने के बहान लाखों की ठगी कर फरार हो गए युवक
रीवा में फिर एक ठगी का मामला सामने आया है। जेवरात और बर्तन चमकाने के बहाने बदमाशों ने महिला से लाखों रुपए की ठगी कर दी। लाखों के जेवरात लेकर फरार हो गए। ठगी का शिकार हुए पीडि़त ने सिटी कोतवाली थाना पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई है।
सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के चिकान टोला महिला बनी शिकार
रीवा। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत चिकान टोला में मंगलवार की दोपहर बाइक सवार दो युवकों ने एक महिला को बड़े ही शातिर अंदाज में ठगी का शिकार बनाया। जेवरात और बर्तन साफ करने के नाम पर बदमाशों ने महिला से ठगी कर लाखों के आभूषण पार कर दिए। महिला की शिकायत के बाद सिटी कोतवाली पुलिस बाइक सवार बदमाशों की सरगर्मी से तलाश कर रही है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक दोपहर तकरीबन 1 बजे दो युवक चिकान टोला बाइक से पहुंचे जहां घर के सामने खड़ी महिला से बर्तन सहित जेवरात साफ करने की बात करने लगे, जिनके झासे में महिला आ गई। ठगी का शिकार हुई पीडि़ता रज्जो अंसारी ने बाइक से पहुंचे युवकों को पहले कुछ बर्तन साफ करने के लिए दिए, जिन्हें युवकों ने साफ कर वापस कर दिया। इसके बादमहिला ने पहले पायल दिया और फिर सोने का हार, मंगलसूत्र व अंगूठी चैन सहित अन्य जेवरात साफ करने के लिए दे दिए। पीडि़त महिला ने बताया कि जब उसने सोने के जेवरात आरोपियों को दिए तो उनके द्वारा पानी गर्म कर लाने की बात कही गई, जिसके बाद वह रसोई में पानी गर्म करने चली गई और जब वापस आई तो जेवरात सहित दोनों युवक गायब थे। इसके बाद महिला ने अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी। जिसकी शिकायत लेकर वो सिटी कोतवाली थाना पहुंचे।
सीसीटीवी फुटेज चेक कर रही पुलिस
सिटी कोतवाली थाने के चिकान टोला में दिनदहाड़े महिला से हुई ठगी की सूचना के बाद पुलिस टीम ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस द्वारा आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों के पहचान के प्रयास किए जा रहे है। विदित हो कि पूर्व में भी आभूषण साफ करने के बहाने ठगी के मामले आए थे, जिसके बाद इस तरह का गिरोह एक बार फिर सक्रिय हो गया है। कोतलवाली थाना प्रभारी अरविंद सिंह राठौर ने बताया कि अज्ञात आरोपियेां के खिलाफ ठगी का मामला पंजीबद्ध कर उनकी तलाश की जा रही है।