फिर एक पटवारी रिश्वत लेते हुए ट्रैप, लोकायुक्त रीवा ने पकड़ा
भले ही सरकार पटवारियों की कितनीे भी सैलरी बढ़ा दे लेकिन वह अपनी आदतों से बाज नहीं आएंगे। रिश्वत लेना नहीं छोड़ेंगे। एक पटवारी फिर से लोकायुक्त के हत्थे चढ़ा है। सीधी जिला के रामपुर नैकिन के तितिरा शुक्लान हल्का पटवारी को दो हजार रुपए की रिश्वत लेते लोकायुक्त रीवा ने धरदबोचा है। पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
2 हजार रुपए की रिश्वत लेते सीधी बस स्टैण्ड तिराहा में पकड़ा गया
रीवा। रिश्वत लेते एक पटवारी फिर लोकायुक्त के हत्थे चढ़ गया है। लोकायुक्त रीवा ने पटवारी को 2 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ धरदबोचा है। मामला सीधी जिला का है। नेहरू नगर निवासी धानेन्द्र सिंह भदौरिया ने जमीन का बटवारा और नक्शा तरमीम के लिए आवेदन किया था। इसके बदले में पटवारी अजय कुमार पटेल हल्का तितिरा शुक्लान रामपुर नैकिन ने 2000 रुपए की मांग की थी। लंबे समय से धानेन्द्र सिंह का मामला
लटका हुआ था। परेशान होकर धानेन्द्र सिंह ने इसकी शिकायत लोकायुक्त रीवा से की। एसपी गोपाल ङ्क्षसह धाकड़ ने मामले को संज्ञान में लिय। शिकायत की जांच कराई। शिकायत सही मिली। इसके बाद टीम तैयार कर धानेन्द्र सिंह को रुपयों के साथ पटवारी के बताए हुए जगह पर भेजा। सीधी में बस स्टैण्ड तिराहा के पास पटवारी ने धानेन्द्र को बुलाया। जैसे ही पटवारी ने रुपए लिए। वैसे ही लोकायुक्त की टीम धमक गई। पटवारी को रिश्वत की रकम के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया। पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। इस कार्रवाई में प्रवीण ङ्क्षसह परिहार उप पुलिस अधीक्षक, निरीक्षक जियाउल हक सहित 12 सदस्यीय टीम शामिल रही।