फिर चली गोली, चल रही थी शराब पार्टी तभी युवक ने मार दी गोली, एक घायल
रीवा में लगातार गोली कांड हो रहा। कुछ दिन पहले वैवाहिक आयोजन में गोली चली। अब बैकुंठपुर के पटना में फायरिंग हो गई। रात में शराब पार्टी खेत में चल रही थी। तभी किसी बात में आपस में बहस हो गई। एक युवक ने दूसरे पर गोली दाग दी। गोली जांघ में लगी है। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। इलाज जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश जारी है।
बैकुंठपुर के पटना गांव का मामला, आरोपी की तलाश जारी
रीवा। बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के पटना व नेबुहा गांव के आधा दर्जन युवक बुधवार-गुरुवार की रात खेत में खाने पीने की पार्टी कर रहे थे, इसी बीच रात करीब एक बजे किसी बात को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हुई और एक युवक ने पिस्टल निकाल ली। जब दूसरे पक्ष ने इसका विरोध किया तो युवक ने पिस्टल से दो फायर किए। पिस्टल से निकली गोली रामपति साकेत पिता सरबन साकेत 48 वर्ष निवासी पटना के जांघ में धसी है। देर रात हुए गोली कांड के बाद गांव में हड़कंप मच गया और घायल को लेकर परिवार के लोग संजय गांधी अस्पताल लेकर पहुंचे। फिलहा जांघ में फंसी गोली को शाम तक चिकित्सक नहीं निकाल सके थे, जिसकी सर्जरी की तैयारी की जा रही थी। पीडि़त के मुताबिक आरोपी ने पिस्टल से दो फायर किए थे। फिलहाल घटना के बाद बैकुंठपुर पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर पीडि़त के बयान लिए है, जिसके आधार पर आरोपी की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।
सौर और पटना गांव के बीच की घटना
बैकुंठपुर थाना प्रभारी विजय सिंह बघेल ने बताया कि घटना की सूचना पुलिस को गुरुवार की दोपहर दी गई, जिसके संजय गांधी अस्पताल व अमहिया पुलिस से संपर्क कर जानकारी ली गई। पीडि़त की शिकायत पर आरोपी वीरेंद्र द्विवेदी उर्फ छोटू निवासी नेबूहा के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध किया गया है, जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।
खतरे से बाहर घायल की हालत
गोली लगने से घायल रामपति साकेत की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है, चिकित्सक जाघ में फसी गोली को बाहर निकालने के लिए उसे सर्जरी वार्ड में एडमिट किए है। पीडि़त की माने तो पेट से छूटी हुई एक गोली निकली जबकि दूसरी पैर के ऊपर जांघ में लगी। फिलहाल बैकुंठपुर पुलिस पूरे मामले में प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्रवाई में जुटी हुई है।